मंडी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, चंडीगढ़-मनाली और पठानकोट-मंडी हाईवे बंद
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2859711

मंडी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, चंडीगढ़-मनाली और पठानकोट-मंडी हाईवे बंद

मंडी जिले में बीती रात से हो रही बारिश के चलते दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग—चंडीगढ़-मनाली (NH-3) और पठानकोट-मंडी (NH-154)—भारी भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं और दोनों ही मार्गों पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है.

मंडी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, चंडीगढ़-मनाली और पठानकोट-मंडी हाईवे बंद

Mandi News(नितेश सैनी): जिला मंडी में बीती रात से जारी मूसलधार बारिश के चलते दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग – चंडीगढ़-मनाली (NH-3) और पठानकोट-मंडी (NH-154) – पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. दोनों ही मार्गों पर जगह-जगह भारी भूस्खलन हुआ है, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है.

चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर 4 मील, 9 मील, दवाड़ा, झलोगी और अन्य कई स्थानों पर भारी भूस्खलन से सड़क पर मलबा जमा हो गया है. वहीं, पठानकोट-मंडी मार्ग पर पधर से लेकर मंडी तक कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है.

जिला में अभी भी बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे राहत और बहाली कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन द्वारा नागचला के पास मनाली और पठानकोट की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रोका जा रहा है, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं और पर्यटक व चालक घंटों से जाम में फंसे हैं.

हमारे संवाददाता नितेश सैनी के अनुसार, स्थानीय प्रशासन मौके पर तैनात है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन का मलबा हटाने में काफी समय लग रहा है. राहत दलों की मशीनें जगह-जगह मलबा हटाने के प्रयास में जुटी हैं, लेकिन खराब मौसम के चलते कार्यों में रुकावटें आ रही हैं.

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक यात्रा से परहेज करें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क बनाए रखें. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सड़क मार्गों को जल्द बहाल करने के प्रयास जारी हैं.

Trending news

;