Una News: हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और विधायक राकेश कालिया को मिली जान से मारने की धमकी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2808973

Una News: हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और विधायक राकेश कालिया को मिली जान से मारने की धमकी

हिमाचल के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के विधायक राकेश कालिया को शार्प शूटर द्वारा सोशल मीडिया पर कमेंट कर जान से मारने की धमकी दीं गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

Una News: हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और विधायक राकेश कालिया को मिली जान से मारने की धमकी

Una News(राकेश माल्हि): हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और गगरेट से कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी एक शार्प शूटर जैसे अंदाज़ वाले कमेंट के जरिए दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को यह शिकायत शुभम जोशी द्वारा दी गई, जिन्होंने फेसबुक पर पूर्व गैंगस्टर अमरीश राणा की गिरफ्तारी से जुड़ी एक पोस्ट के नीचे की गई टिप्पणियों में यह धमकी देखी. एक यूज़र, जिसने खुद को 'नबाही वाला' बताया, ने कमेंट करते हुए लिखा कि, "इस बार तलवार किसी पॉलिटिशन पर चलेगी" और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री तथा विधायक राकेश कालिया का नाम लिया गया.

इस गंभीर टिप्पणी के बाद शुभम जोशी ने तुरंत हरोली थाना में शिकायत दर्ज करवाई. मामले की पुष्टि एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने की है, जिन्होंने बताया कि पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान और गिरफ़्तारी के लिए जांच तेज़ कर दी गई है.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री हरोली से विधायक हैं, जबकि राकेश कालिया गगरेट से कांग्रेस के विधायक हैं. दोनों नेता ऊना जिले के प्रभावशाली जनप्रतिनिधि माने जाते हैं.

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि धमकी देने वाले व्यक्ति का पूर्व गैंगस्टर अमरीश राणा से कोई संबंध है या नहीं. बता दें कि अमरीश राणा को अच्छे आचरण के चलते जेल से रिहा किया गया था, लेकिन बाद में एक स्टोन क्रशर मामले में फिर से मामला दर्ज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

फिलहाल पुलिस तकनीकी साक्ष्य जुटाकर धमकी देने वाले तक पहुंचने की कोशिश कर रही है और नेताओं की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है.

Trending news

;