Una News: ऊना के ईसपुर में निजी स्कूल बस पलटी, एक बच्चा घायल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2859850

Una News: ऊना के ईसपुर में निजी स्कूल बस पलटी, एक बच्चा घायल

उना जिला के एक निजी स्कूलों की बस आज सुबह हादसे का शिकार हो गई. बस इसपुर गावं से बच्चे लेकर उना जा रही थी कि अचानक यह बस सड़क के साथ लगते खेत में पलट गई

Una News: ऊना के ईसपुर में निजी स्कूल बस पलटी, एक बच्चा घायल

Una News(राकेश माल्हि): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के ईसपुर गांव में आज सुबह एक निजी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस बच्चों को लेकर ईसपुर से ऊना आ रही थी, जब अचानक सड़क के किनारे फिसलन के कारण बस पास के खेत में पलट गई.

हादसे में एक बच्चे को हल्की चोट आई है, जिसे प्राथमिक उपचार देकर परिजन अपने साथ घर ले गए. बाकी सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें स्कूल पहुंचा दिया गया है.

ये भी पढ़ें-: मंडी में बादल फटने से तबाही: तीन की मौत, दो अभी भी लापता; 50 से अधिक गाड़ियां मलबे में दबीं

 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग बच्चों को बस से सुरक्षित निकालते नजर आ रहे हैं.

स्कूल के एक अध्यापक ने बताया कि बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी. ड्राइवर ने समय रहते बच्चों को बाहर निकाल लिया, लेकिन सड़क के धंसने से बस पलट गई. राहत की बात यह रही कि बड़ा हादसा टल गया.

ये भी पढ़ें-: मंडी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, चंडीगढ़-मनाली और पठानकोट-मंडी हाईवे बंद

प्रशासन ने सभी स्कूलों से बरसात के मौसम में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.

Trending news

;