ऊना में ट्रैफिक नियम हुए सख्त, दोपहिया वाहन पर बैठे दोनों को पहनना होगा हेलमेट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2805947

ऊना में ट्रैफिक नियम हुए सख्त, दोपहिया वाहन पर बैठे दोनों को पहनना होगा हेलमेट

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को विशेष अभियान चलाकर पहले जागरूक किया गया है जिसके बाद अब दो पहिया वाहनों के पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

ऊना में ट्रैफिक नियम हुए सख्त, दोपहिया वाहन पर बैठे दोनों को पहनना होगा हेलमेट

Una News(राकेश माल्हि): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अब दोपहिया वाहनों पर सवार दोनों व्यक्तियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को लेकर पहले विशेष जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को नियमों की जानकारी दी. अब इस दिशा में सख्त कार्रवाई की जा रही है.

ऊना पुलिस ने बीते 15 दिनों में दोपहिया वाहन चालकों के लिए अभियान चलाया था, जिसमें हेलमेट की उपयोगिता को लेकर जागरूक किया गया. पुलिस का कहना है कि जिले में होने वाले अधिकतर सड़क हादसों में हेलमेट न पहनने वालों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि हेलमेट पहनने वालों को मामूली नुकसान हुआ.

ये भी पढ़ें-: बागा सराहन में स्थित मां काली का मंदिर, माता झरानी के नाम से प्रसिद्ध- यहां पूरी होती है हर मनोकामना

 

अब 15 जून के बाद से नए नियमों के तहत यदि दोनों सवारियों ने हेलमेट नहीं पहना है, तो पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई कर रही है. जगह-जगह नाके लगाकर नियम तोड़ने वालों के चालान किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-: पर्यटन सीजन के चलते मैक्लोडगंज में भीषण ट्रैफिक जाम, सैलानियों और स्थानीय लोगों को हो रही भारी परेशानी

 

पुलिस की अपील है कि लोग अपनी सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें और हेलमेट पहनकर हादसों से खुद को बचाएं.

Trending news

;