Himachal Weather Update: हिमाचल में अगले तीन दिनों तक मानसून कमज़ोर रहेगा और मौसम विभाग द्वारा किसी भी ज़िले में बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
Trending Photos
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मानसून फिलहाल कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है. अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ़ रहेगा या आंशिक बादल छाए रहेंगे. यह राहत भरा मौसम हाल ही में हुई भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने के कार्यों में सहायक साबित होगा.
वर्तमान में प्रदेश में 344 सड़कें (जिसमें एक राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल है), 169 बिजली ट्रांसफार्मर और 220 पेयजल योजनाएं बाधित हैं. साफ मौसम इन बहाली कार्यों को गति देगा.
हालांकि, 27 जुलाई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके चलते सिरमौर, मंडी और कांगड़ा जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मानसून से भारी नुकसान:
137 लोगों की मौत: इस सीजन में अब तक कुल 137 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 27 की मौत भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी आपदाओं में हुई, जबकि 60 लोगों की जान दुर्घटनाओं में गई. 34 लोग लापता हैं। 1382 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
आपदा के आंकड़े:
-24 बार बादल फटे,
-26 बड़े भूस्खलन हुए,
-42 बार अचानक बाढ़ की घटनाएं दर्ज हुईं.
-सबसे अधिक प्रभावित जिला मंडी रहा, खासकर सराज विधानसभा क्षेत्र को भारी क्षति पहुंची है.
बारिश के आंकड़े:
-20 जून से 23 जुलाई तक पूरे प्रदेश में सामान्य से 14% अधिक बारिश हुई है.
-औसतन जहां 285.2 मिमी बारिश होती है, वहीं इस बार 324.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
-शिमला और मंडी में सामान्य से 81% अधिक बारिश हुई है.
अन्य जिलों में भी भारी वर्षा देखी गई:
बिलासपुर: +37%
हमीरपुर: +49%
कुल्लू: +41%
सिरमौर: +36%
सोलन: +27%
कांगड़ा: +4%
वहीं, कुछ जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है:
ऊना: -33%
लाहौल-स्पीति: -68%
किन्नौर: -12%
चंबा: -33%
अगले कुछ दिनों का शांत मौसम राहत देने वाला है, लेकिन 27 जुलाई से एक बार फिर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. प्रशासन और जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.