'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारुकी ने जाहिर की ख्वाहिश; पूर्व गर्लफ्रेंड से जुड़ा है मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2037679

'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारुकी ने जाहिर की ख्वाहिश; पूर्व गर्लफ्रेंड से जुड़ा है मामला

Munawar Faruqui: टीवी के मशहूर रियलिटी टेलीविजन शो 'बिग बॉस 17' के वीकेंड वॉर में शो के होस्ट सलमान खान, मुनव्वर फारूकी और आयशा खान का सामना करते हुए नजर आए. इस दौरान मुनव्वर ने अपनी एक्स गर्ल फ्रेंड के बारे में क्या ख्वाहिश जाहिर की, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

 

'बिग बॉस 17' में  मुनव्वर फारुकी ने जाहिर की ख्वाहिश; पूर्व गर्लफ्रेंड से जुड़ा है मामला

Big Boss 17: रियलिटी टेलीविजन शो 'बिग बॉस 17' के हालिया 'वीकेंड का वार' एपिसोड में शो के कंटेसटेंन कॉमेडियन-संगीतकार मुनव्वर फारुकी ने अपनी एक्स गर्ल फ्रेंड के हवाले से बात करके नया खुलासा किया है. दरअसल मुनव्वर फारूकी ने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड नजीला के पास वापस जाने की ख्वाहिश जाहिर की है. एपिसोड के दौरान शो के होस्ट सलमान खान ने मुनव्वर से पूछा कि क्या वह अपनी एक्स गर्ल फ्रेंड को वापस पाना चाहते हैं या नहीं? उन्होंने कॉमेडियन से दो बार बारे में पूछा, जिसके बाद मुनव्वर ने 'हां' में जवाब देते हुए नजीला के पास वापस जाने की इच्छा जताई.

आयशा खान की बिगड़ी तबियत
शो के होस्ट सलमान खान ने तब उनसे अपने रिश्तों के बारे में स्पष्टता रखने और इस बारे में मुखर रहने के लिए कहा कि वह लाइफ में क्या चाहते हैं. जैसे ही यह सब चल रहा था, आयशा खान को पैनिक अटैक पड़ा और वह बेहोश हो गईं. उन्हें 'बिग बॉस 17' के घर में बने एक मेडिकल रूम में ले जाया गया. आयशा की जांच के लिए एक डॉक्टर को बुलाया गया जिसने उनकी जांच की और कहा कि उनका ब्लड प्रेशर कम है. सलमान ने मुनव्वर और आयशा दोनों का सामना किया था. बॉलीवुड सुपरस्टार ने दर्शकों के सामने उनके रवैये पर सवाल उठाए और उनके रिश्ते के बारे में जाना.

हर कपल में झगड़ा होता है: सलमान
सलमान खान ने आयशा से पूछा, कि आखिर इस शो में उनके आने का मकसद क्या है? आयशा ने कहा कि वह माफी चाहती है. सलमान ने आयशा से और भी कई सवाल पूछे. सलमान ने कहा कि "आपको नेशनल टेलीविजन पर माफी चाहिए? हर कपल में झगड़ा होता है, लेकिन नेशनल टेलीविजन पर ऐसा नहीं है, मुनव्वर". बिग बॉस के हाल के एपिसोड में आयशा ने दावा किया कि मुनव्वर उससे और नजीला से एक साथ बात कर रहे थे. घर वालों का दावा है कि घर में आयशा के आने के बाद से मुनव्वर का गेम बदल गया है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;