'द बुल' में नजर आएंगे सलमान खान, फिल्म के लिए कर रहे हैं 3.5 घंटे की ट्रेनिंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2042211

'द बुल' में नजर आएंगे सलमान खान, फिल्म के लिए कर रहे हैं 3.5 घंटे की ट्रेनिंग

Salman Khan: 2023 में सलमान खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म टाइगर 3 से फैंस का दिल जीत लिया था, अब सलमान खान ने 2024 की तैयारी शुरू कर दी,जिसमें वो हर रोज 3.5 घटें पसीने बहा रहे है. 

'द बुल' में नजर आएंगे सलमान खान, फिल्म के लिए कर रहे हैं 3.5 घंटे की ट्रेनिंग

The Bull: 'द बुल' के लिए सुपरस्टार सलमान खान काफी मशक्क्त कर रहे हैं.और हर दिन 3.5 घंटे तक ट्रेनिंग करते है. ये सारी मेहनत सलमान खान अपने आने वाली फिल्म के लिए कर रहे है, जिसका नाम 'द बुल' है. सलमान खान ने साल 2023 की दिवाली को अपनी फिल्म 'टाइगर 3' के साथ स्पेशल बना दिया था .करण जौहर की इस मूवी के लिए सलमान खान साढे तीन घंटे ट्रेनिंग ले रहे हैं, पसीने बहा रहे है, जिसकी शूटिंग फरवरी से शुरू होगी. बता पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ वह ट्रेनिंग सेशन कर रहे हैं. सलामान खान ने अपने फैंस को लंबा इंतजार नही कराना चाहते है. लिए वह कोई कसर भी नही छोड़ रहे है.

सलमान बदलेंगे लुक्स
सूत्रों के मुताबिक सलमान खान ब्रिगेडियर फारुख बुल्सारा का किरदार निभाएंगे. विष्णु वर्धन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द बुल', 3 नवंबर, 1988 को इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने मालदीव की मदद की थी, जब बिजनेसमैन अब्दुल्ला लुथुफी और पीपुल्स लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन ऑफ तमिल ईलम में तख्तापलट की कोशिश की गई थी. उस वक्त भारतीय सेना ने बखूबी अनेक सैनिकों को मार गिराया था. और कुछ ही घंटों के अंदर राष्ट्रपति मॉमून अब्दुल गय्यूम की सरकार पर नियंत्रण बहाल कर दिया था.अब देखना ये होगा कि सलमान खान ये फिल्म दर्शकों के सामने मेंकर्स  किस तरीके से रखते है. 'मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये फिल्म 'द बुल' कोई और लेकिन करण जौहर प्रोडक्शन हॉउस बनाने वाली है.

'बिग बॉस 17' में बिजी है सलमान खान 
सलमान खान और करण जौहर की आने वाली फिल्म की लगातार चर्चा होती है सलमान खान अपने जन्मदिन के मौंके पर अपने नई फिल्म का ऐलान किया. बिग बॉस 17' सलमान होस्ट कर रहे है. अभी लेकिन ये भी देखा गया कभी कभी करण जौहर भी शो को होस्ट करने के लिए आते है. 28 जनवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले हो जाएगा, जिसके बाद सलमान खान टीवी शो से एकदम फ्री होकर अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. दर्शकों में अभी से ही सलमान को फिल्म 'द बुल' में देखने के लिए अलग उत्साह बन रहा है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;