UP News: सरकारी टीचर जेबा का पहलगाम हमले के बाद के पोस्ट वायरल, लिया गया सख्त एक्शन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2741841

UP News: सरकारी टीचर जेबा का पहलगाम हमले के बाद के पोस्ट वायरल, लिया गया सख्त एक्शन

UP News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक टीचर के खिलाफ प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है. दरअसल टीचर पर आरोप है कि पहलगाम हमले के बाद उसने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट किया. पढ़ें पूरी खबर

UP News: सरकारी टीचर जेबा का पहलगाम हमले के बाद के पोस्ट वायरल, लिया गया सख्त एक्शन

UP News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से एक बड़ी और संवेदनशील खबर सामने आई है. जहां जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर की गई एक शिक्षिका की टिप्पणी विवाद की वजह बन गई है. इस टिप्पणी को लेकर इलाके में गुस्सा है लोगों ने शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है.

क्या है टीचर का कसूर?

प्राथमिक विद्यालय मालोघाट, चोपन में कार्यरत सहायक अध्यापिका ज़ेबा अफरोज पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पहलगाम हमले को लेकर एक विवादित और साम्प्रदायिक टिप्पणी की. इसके साथ ही उन्होंने आगरा में गुलफाम की हत्या के आरोपियों को लेकर भी अमर्यादित और उकसाने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया.

सोशल मीडिया पोस्ट किए शेयर

उनके सोशल मीडिया से पता लगता है कि उन्होंने एक ऐसे पोस्ट को शेयर किया है जिसमें लिखा है,"देश का वफादार हमेशा मुसलमान रहा है, गद्दार तो हमेशा संघी ही रहे हैं." इन पोस्टों के स्क्रीनशॉट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे जिले में सांप्रदायिक तनाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया.

टीचर के खिलाफ कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से शिक्षिका को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के तहत निलंबित कर दिया है. साथ ही, घटना की जांच के लिए एक जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिसे 15 दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा?

बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि एक शिक्षक का कर्तव्य समाज में समरसता और शिक्षा का वातावरण बनाए रखना है, न कि भड़काऊ और साम्प्रदायिक टिप्पणियों से वातावरण को दूषित करना. उन्होंने साफ किया कि इस प्रकार की टिप्पणियां सेवा शर्तों और आचार संहिता का उल्लंघन हैं, जिस पर विभाग सख्त रवैया अपनाएगा.

घटना को लेकर आम जनता में भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं. लोग शिक्षकों से समाज में जिम्मेदार व्यवहार की अपेक्षा करते हैं, खासकर तब, जब देश एक आतंकी हमले के दर्द से गुजर रहा हो.

TAGS

Trending news

;