Iraq के एयरपोर्ट पर किसने दागे मिसाइल? 2 सिक्योरिटी पर्सनल घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2822011

Iraq के एयरपोर्ट पर किसने दागे मिसाइल? 2 सिक्योरिटी पर्सनल घायल

Iraq News: ईराक के एयरपोर्ट पर हमला हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक किर्कुक एयरपोर्ट पर दो मिसाइल आकर गिरे, जिनमें से एक नहीं फटा और दूसरी के फटने की वजह से दो सिक्योरिटी पर्सनल घालय हो गए.

Iraq के एयरपोर्ट पर किसने दागे मिसाइल? 2 सिक्योरिटी पर्सनल घायल

Iraq News: सोमवार देर रात उत्तरी इराक के किर्कुक एयरपोर्ट के सैन्य हिस्से पर दो रॉकेट गिरे, जिससे दो सुरक्षा अहलकार घायल हो गए. यह जानकारी एक सीनियर अधिकारी ने दी है. एक दूसरा रॉकेट शहर के एक घर पर गिरा, जिससे प्रॉपर्टी को भारी नुकसान हुआ है.

इराक में मिसाइल हमला

अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "दो कात्युशा रॉकेट किर्कुक एयरपोर्ट के सैन्य हिस्से में गिरे. इससे दो सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए. उन्होंने यह भी बताया कि एक रॉकेट फटा ही नहीं. उन्होंने कहा, "तीसरा रॉकेट उरुबा मोहल्ले के एक घर पर गिरा, जिससे प्रॉपर्टी को नुकसान हुआ है,"

किसने किए हवाई हमले?

एक अन्य सुरक्षा स्रोत ने इराक की सरकारी समाचार एजेंसी INA को बताया कि एक रॉकेट रनवे के पास गिरा और दूसरा शहर के एक घर पर. अब तक किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. किर्कुक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रबंधन ने कहा कि हवाई अड्डे को कोई नुकसान नहीं हुआ और उड़ानें प्रभावित नहीं हुईं.

ईराक लंबे वक्त से रहा प्रॉक्सी वॉर का गढ़

इराक लंबे समय से ड्रोन और रॉकेट हमलों का मैदान रहा है और यह जगह प्रॉक्सी जंग (दूसरे देशों द्वारा लड़े गए युद्धों) के लिए उपयुक्त मानी जाती है. हाल ही में, जब ईरान-इजरायल जंग 12 दिनों बाद खत्म हुई, उसी दिन अज्ञात ड्रोन ने बगदाद और दक्षिणी इराक के दो सैन्य अड्डों पर रडार सिस्टम पर हमला किया था. 

सरकार ने शुरू की थी हमले की जांच

सरकार ने इन ड्रोन हमलों की जांच शुरू की है, लेकिन अब तक किसी हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है. इस रॉकेट हमले की भी सरकार ने जांच शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा कि ये अटैक किसी मुल्क या फिर किसी प्रॉक्सी के जरिए किया गया था.

Trending news

;