Assam News: असम के घुबरी जिला में हाल ही में एक मंदिर में गोमांस फेकने का मामला सामने आने के बाद, मुख्यमंत्री CM हिमंत बिस्वा सरमा ने एक विवादित बयान दे दिया है, जिससे इलाके में तनाव बढ़ने का खतरा है. इस बयान के बाद लोग CM हिमन्त बिस्वा को उनकी जिम्मेदारी याद दिला रहे हैं.
Trending Photos
Assam News: असम में मुख्यमंत्री CM हिमंत बिस्वा सरमा की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है. असम के धुबरी में कथित तौर पर एक मंदिर में गोमांस फेकने का मामला समाने आया था. अब CM हिम्ता विस्वा पर आरोप लग रहे हैं कि वह इस घटना के बाद हिंदू समुदाय को उकसाने का काम कर रहे हैं. गोमांस वाली घटना के बाद उन्होंने एक विवादित बयान देते हुए हिदुओं को सुझाव दिया था कि अगर कोई मंदिर में गोमांस फेंके तो आप सूअर का मांस फेंको, जिससे मामला बराबरी का हो जाए. इस मामले पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के असम स्टेट कन्वीनर तथा प्रमुख तौसीफ हुसैन राजा ने गंभीर बात कहा है.
तौसीफ हुसैन रज़ा ने साफ तौर से कहा की कुर्बानी का गोश्त कोई भी मुसलमान मंदिर के पास नहीं फेंकेगा. क्योंकि कुर्बानी के मांस पर बहुत अहमियत रहता है और उन्होंने मंदिर में गोमांस फेकने वाले घटाना का आरोप बीजेपी और आरएसएस के लोगों पर लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस से जुड़े लोग असम में हिंदु-मुस्लिम भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं, यह काम उन्हीं का हो सकता है.
वहीं तौसीफ हुसैन रज़ा ने मुख्यमंत्री हिमन्त विस्व के गोमांस के बदले सूअर के मांस फेकने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि CM हिमंत बिस्वा सरमा भूल गए हैं कि वह एक राज्य के मुख्यमंत्री है, इसीलिए विवादित बयान दे रहे हैं. साथ ही तौसीफ ने हिमन्त विस्वा के इस विवादित बयान की निंदा भी की है.
असम इतेहोद फ़्रंट के प्रमुख ने क्या कहा?
वही असम एतिहाद फ्रंट के प्रमुख नूडल इस्लाम ने भी असम के मुख्यमंत्री के गो मांस के बदले सूअर का मांस फेंकने के बयान पर करी शब्दों में निंदा की है और कहां के मुख्यमंत्री इस तरह से बयां नहीं देना चाहिए यह बहुत शर्मनाक है.