असम में वक्फ एक्ट के खिलाफ प्रोटेस्ट करने पर इतने लोग गिरफ्तार; CM हिमंता ने प्रोटेस्ट करने पर लगाई रोक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2719196

असम में वक्फ एक्ट के खिलाफ प्रोटेस्ट करने पर इतने लोग गिरफ्तार; CM हिमंता ने प्रोटेस्ट करने पर लगाई रोक

Assam News: असम के सिलचर में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट के दौरान पुलस और प्रदर्शनकारियों के बीच में रविवार को कथित तौर पर झड़प हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने माला दर्ज कर 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे और लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

असम में वक्फ एक्ट के खिलाफ प्रोटेस्ट करने पर इतने लोग गिरफ्तार; CM हिमंता ने प्रोटेस्ट करने पर लगाई रोक

Assam News: असम में वक्फ सांसोधन कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट करने पर 7 लगों की गिरफ्तारी हुई है, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने साफ कहा है कि इस कानून के खिलाफ किसी भी तरह की प्रोटेस्ट की इजाजत नहीं दी जाएगी. वहीं, साथानिय अदालत ने 7 मुल्जिमों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

दरअसल, वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ मुल्क भर में प्रोटेस्ट हो रहे हैं. इस बीच असम के कछार जिले के सिलचर शहर में भी विवादित कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट की गई. प्रोटेस्ट के दौरान कथित तौर पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में झड़प हुई, जिसके बाद स्थानिय प्रशासन ने मामला दर्ज कर मुल्जिमों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस मामले में अभीतक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

असम में कछार जिला के SP नुमाल महत्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए काहा कि सिलचर शहर में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बिना इजाजत लिए प्रोटेस्ट किया गया. उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर इल्जाम लगाया कि उन लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी हलका बल प्रयोग किया था. इस घटना के बाद जिले में विषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. 

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है. मुल्जिमों की गिरफ्तारी पर बात करते हुए कहा कि मंगलवार 15 अप्रैल को प्रशासन ने बागदाहर और काशीपुर इलाके में अभियान चलाकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महत्ता के मुताबिक इस मामले में आगे और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के खिलाफ किसी भी प्रोटेस्ट की इजजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने सुझाव दिया कि प्रदर्शनकारी अपनी शिकायतों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय जाएं.

Trending news

;