BSEB 12th Science Topper: बिहार बोर्ड इंटर का परिणाम घोषित हो गया है. बारहवीं में साइंस के सेकेंड टॉपर बने अरवल जिले के रहने वाले आकाश कुमार. इन्होंने अपनी इस सफलता से परिवार और जिले का नाम दूसरी बार रोशन किया है.
Trending Photos
BSEB 12th Science Topper: अरवल: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणाम को बीते दिन मंगलवार को घोषित कर दिया है. बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में अरवल जिले के सोनभद्र बंशी प्रखंड के मांगा बीघा गांव के रहने वाले आकाश कुमार ने साइंस स्ट्रीम में सेकेंड टॉपर बनकर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. साधारण परिवार से आने वाले आकाश ने इस उपलब्धि से सभी को गौरवान्वित महसूस कराया है. बता दें कि आकाश कुमार एक बेहद साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता गोपालगंज में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद आकाश ने घर पर ही रहकर ट्यूशन और स्कूल की पढ़ाई से यह बड़ी सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें: छोटी सी दवा की दुकान चलाने वाले की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, बनीं सेकंड स्टेट टॉपर
इससे पहले भी आकाश ने शानदार प्रदर्शन किया था. यह पहली बार नहीं है जब आकाश ने टॉपर्स की सूची में जगह बनाई है. साल 2023 में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में भी आकाश ने पूरे राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया था और जिले में टॉप किया था. अब बारहवीं में आकाश इंटर में साइंस के सेकंड स्टेटे टॉपर बने हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Board Commerce Topper 2025: टॉपर लिस्ट में अंशु कुमारी ने कराया अपना नाम दर्ज
बता दें कि आकाश ने बारहवीं में 480 अंक हासिल कर 96 प्रतिशत के साथ राज्य के सेकेंड टॉपर बने हैं. आकाश की इस सफलता से इनके माता-पिता समेत पूरे जिले वासियों का मान बढ़ा है. हर कोई आकाश को बधाई दे रहा है. सभी काफी खुश हैं.
इनपुट - संजय रंजन के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!