Sawan 2025: परिवार के साथ सुल्तानगंज से पैदल बाबा धाम जा रहे अपर पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार, कटोरिया में किया विश्राम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2841122

Sawan 2025: परिवार के साथ सुल्तानगंज से पैदल बाबा धाम जा रहे अपर पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार, कटोरिया में किया विश्राम

Sawan 2025: अपर पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार परिवार के साथ कांवड़ यात्रा कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने बांका जिले में स्थित कटोरिया के किशनगंज धर्मशाला में विश्राम किया.

बांका न्यूज़
बांका न्यूज़

Sawan 2025: बाबा भोले के दरबार में क्या बड़ा, क्या नेता और क्या मंत्री सभी लोग बाबा भोले हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. साथ ही साथ शिव भक्तों का सेवा भी कर रहे. इसी कड़ी में अपर पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार कांवड़ यात्रा कर रहे हैं. बाबा भोले के प्रति गहरी आस्था के साथ सुल्तानगंज से एडीजी पैदल निकले हैं. इसी दौरान उन्होंने बांका जिले में स्थित कटोरिया के किशनगंज धर्मशाला में विश्राम किया.

यह भी पढ़ें: सावन में तेजस्वी ने शेयर कर दिया 2020 की फोटो! ट्रोल हुए मुख्यमंत्री पद के दावेदार

आज सावन माह का पांचवा दिन है. कांवरिया पथ पर शिव भक्तों द्धारा बोलबम का नारा लगाया जा रहा है. बांका जिले के कच्ची कांवरिया पथ पर एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार अपने पूरे परिवार के साथ बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर नंगे पांव कांवड़ यात्रा करते नजर आए. वे सुल्तानगंज से कांवड़ उठाकर देवघर स्थित बाबा धाम की ओर पैदल यात्रा पर हैं.

इस आध्यात्मिक यात्रा में वे अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हैं. एक वरिष्ठ पद पर रहते हुए भी जिस तरह से उन्होंने श्रद्धा और सादगी के साथ बाबा भोले की भक्ति का पालन किया, वह अन्य श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक बन गया. कांवरिया पथ पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी और आम श्रद्धालु उनकी आस्था को देखकर आश्चर्यचकित रह गए. उन्होंने कटोरिया क्षेत्र के किशनगंज सेवा समिति परिसर में विश्राम किया, जहां समिति के सदस्यों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. साथ ही उन्हें कांवरियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी गई.

इस दौरान स्थानीय लोगों और कांवरियों में उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई. सुधांशु कुमार ने सभी श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने की अपील की. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कांवरियों की सेवा भाव से ड्यूटी निभाने का निर्देश भी दिया.

इनपुट- बीरेंद्र कुमार सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;