मुजफ्फरपुर में ‘मकान नंबर 27’ कांड, एक ही पते पर 269 मतदाता के नाम दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2877558

मुजफ्फरपुर में ‘मकान नंबर 27’ कांड, एक ही पते पर 269 मतदाता के नाम दर्ज

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र (94) के बूथ संख्या 370 में मतदाता सूची पुनः निरीक्षण के दौरान बड़ी गड़बड़ी सामने आई है.

एक ही पते पर 269 मतदाता के नाम दर्ज
एक ही पते पर 269 मतदाता के नाम दर्ज

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र (94) में मतदाता सूची पुनः निरीक्षण के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बूथ संख्या 370 के मकान नंबर 27 पर 269 मतदाताओं के नाम दर्ज पाए गए हैं. यह संख्या पूरे बूथ के लगभग 43% के बराबर है, जिसमें कुल 629 पंजीकृत मतदाता हैं.

सूत्रों के अनुसार, इस मकान में दर्ज मतदाताओं में 138 पुरुष और 131 महिलाएं शामिल हैं. खास बात यह है कि सूची में हर जाति और हर धर्म के लोगों के नाम शामिल हैं. मकान मालिक इस स्थिति से परेशान हैं, जबकि मतदाता पुनः निरीक्षण के दौरान BLO को घर-घर जाकर सत्यापन करना था.

SIR के ड्राफ्ट रोल के मुताबिक, मतदान केंद्र संख्या 370 पर क्रमांक 97 से 384 तक के मतदाताओं का पता मकान नंबर 27 ही दर्ज है. यानी, दस्तावेजों में ये सभी एक ही घर में रहते हैं, जबकि वास्तविकता अलग है. जब यह मामला मीडिया में आया, तो मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने सफाई दी कि मतदाता सूची में दर्ज मकान नंबर वास्तविक नहीं होते, बल्कि अस्थायी एवं प्रतीकात्मक (Notional) होते हैं. प्रशासन के अनुसार, इनका मतदाता के असली पते से सीधा संबंध नहीं है और यह क्रम वर्षों से चला आ रहा है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में युवक की संदिग्ध मौत, आवास सहायक पर साजिश का आरोप

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि 07 जनवरी 2025 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में भी मकान नंबर 27 पर बड़ी संख्या में मतदाता दर्ज थे, लेकिन उस समय किसी ने आपत्ति नहीं की थी. इसके बावजूद, चुनावी पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं कि जब SIR के तहत गहन पुनः निरीक्षण हो रहा था, तब इस प्रकार की विसंगतियों को सुधारा क्यों नहीं गया. विशेषज्ञ मानते हैं कि मतदाता सूची में इस तरह की प्रविष्टियां न केवल चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर असर डालती हैं, बल्कि मतदान केंद्रों पर वास्तविक मतदाता पहचान में भी भ्रम पैदा कर सकती हैं.

इनपुट- मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;