बांका में नाबालिग की गला रेतकर हत्या, 24 घंटे में तीन हत्यारे गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2735909

बांका में नाबालिग की गला रेतकर हत्या, 24 घंटे में तीन हत्यारे गिरफ्तार

Banka News: बांका जिले के विजयनगर गांव में 16 वर्षीय अंशु कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक 28 अप्रैल की शाम से लापता था.

नाबालिग की हत्या
नाबालिग की हत्या

बांका: बांका जिला अंतर्गत विजयनगर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 16 वर्षीय नाबालिग अंशु कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का सफल उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना 28 अप्रैल 2025 को की बताई जा रही है. जब शाम लगभग 6 बजे अंशु की मां सविता देवी ने बेटे के लापता होने की सूचना बांका थाना को दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए बांका पुलिस ने कांड संख्या 190/25 धारा 137(2)/140(3) BNS के तहत मामला दर्ज किया और तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर खोजबीन शुरू की.

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने सूचनाओं का संकलन कर कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की. इसी दौरान बाबुटोला मुहल्ला निवासी राहुल कुमार उर्फ छोटू (26 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में राहुल ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने दो साथियों टिंकू यादव और मनोज झा के साथ मिलकर अंशु को घूमने के बहाने झरना पहाड़ी पर बुलाया और धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. शव को पहाड़ी की झाड़ियों में फेंक दिया गया था.

ये भी पढ़ें- रांची में सांड हुआ बेकाबू, एक हफ्ते में तीन को उतारा मौत के घाट, 10 लोग घायल

राहुल कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने झरना पहाड़ी से अंशु का शव बरामद कर लिया. हत्या का कारण व्यक्तिगत रंजिश बताया गया है. मृतक अंशु पर आरोप था कि वह आरोपी राहुल कुमार के परिवार की महिला सदस्य पर अश्लील टिप्पणियां करता था, जिससे दोनों के बीच लंबे समय से विवाद था. फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तथा राहुल के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.

इनपुट- बीरेंद्र

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;