Sawan 2025: सावन का पावन महीना चल रहा है और आज सावन की तीसरी सोमवारी है. ऐसे में देवाधि देव महादेव की नगरी में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. आज अहले सुबह 3:00 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट खोला गया, जिसके बाद सरदारी पूजा के बाद आम कावरियों के लिए सुबह 4:00 बजे बाबा बैद्यनाथ का पूजा अर्चना शुरू कर दिया गया.
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है. वहीं जो लंबी कतार में नहीं लग सकते उनके लिए बाह्य अरघा की व्यवस्था की गई है. जो मंदिर प्रांगण में है, मंदिर प्रांगण में बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं. जिसमें लाइव टेलीकास्ट बाबा बैद्यनाथ का कराया जा रहा है.
वहीं देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुलभ जलार्पण को लेकर तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है. लगातार रूट लाइन में सभी व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है.
किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए b.Ed कॉलेज में बड़े-बड़े डोम पंडाल में कांवरियों को शिफ्ट किया गया है ताकि जो देर रात्रि से ही कांवरिया लाइन में लगे थे. उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पुरोहित ने बताया कि आज का दिन बेहद खास है, आज सोमवार है साथ ही साथ आज चतुर्थी तिथि है. ऐसे में जो भी भक्त बाबा भोलेनाथ पर गंगाजल और बेलपत्र चढ़ाते हैं उन्हें मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
अहले सुबह 3:00 बजे बाबा बैद्यनाथ धाम के कपाट विधिवत रूप से खोले गए. इसके बाद पारंपरिक सरदारी पूजा संपन्न की गई, और फिर सुबह 4:00 बजे से आम कांवड़ियों के लिए बाबा के दर्शन और पूजा-अर्चना की शुरुआत हो गई. हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़