Horse Racing: चुनावी टेंशन के बीच तेजस्वी यादव बुधवार की देररात भोजपुर जिले में आयोजित घुड़दौड़ का आनंद लेने पहुंचे. उन्होंने इस घुड़दौड़ कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव में बुधवार की रात को घुड़दौड़ का आयोजन किया गया था. इस रेस में दूर-दूर से आए घुड़सवारों ने हिस्सा लिया.
इस घुड़दौड़ कार्यक्रम का उद्घाटन तेजस्वी यादव ने किया. तेजस्वी यादव ने घुड़दौड़ का आनंद लिया और रेस देखकर काफी खुश हुए.
इस तरह की प्रतियोगिता बिहार की पहली प्रतियोगिता है. प्रांतीय घोड़ा रेस प्रतियोगिता को देखने के लिए दूर-दूर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.
यह प्रतियोगिता देर रात तक चली, जिसमें कई घोड़े को अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन जनप्रतिनिधि बीडी सिंह ने किया था.
बीडी सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता बिहार में पहली बार की गई है और आगे भी इसका आयोजन किया जाएगा, ताकि लोग इसके महत्व को समझ सकें.
बीडी सिंह ने तेजस्वी यादव से कहा कि इस तरह के आयोजन को करने के लिए जिले में एक स्टेडियम की व्यवस्था होनी चाहिए.
तेजस्वी यादव को देख वहां पहुंचे उनके समर्थक बेकाबू हो गए और मंच तक हंगामा करते हुए पहुंच गए. हालांकि, तेजस्वी यादव ने सभी को शांत कराया.
राजद समर्थकों के शांत होने के बाद घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया. इसमें काफी दूर-दूर से आए घुड़सवारों ने हिस्सा लिया.
बता दें कि इससे पहले जनवरी 2025 में नालंदा में हिलसा के पूर्व विधायक बैजू प्रसाद यादव ने घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया था.
इस घुड़दौड़ प्रतियोगिता में बिहार समेत कई अन्य राज्यों से करीब पांच दर्जन से अधिक घोड़ों ने भाग लिया था. आरा के संजय यादव ने प्रतियोगिता जीती थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़