Kaimur Tourist Hub: कैमूर जिले के अधौरा पहाड़ी पर स्थित तेलहाड़ कुंड जलप्रपात पर्यटक हब के रूप में विकसित हो रहा है. यहां कपड़ा चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग और कैंटीन का निर्माण कराया गया है. अब आगे राजगीर के तर्ज पर ग्लास ब्रिज और झूला पुल का भी निर्माण होने वाला है.
कैमूर जिले के अधौरा पहाड़ी पर स्थित तेल्हाड़ कुंड जलप्रपात पर्यटक हब के रूप में विकसित हो रहा है. बिहार सरकार ने यहां ग्लास ब्रिज, झूला पुल और वॉच टावर जैसे आधुनिक पर्यटक सुविधाओं के निर्माण को हरी झंडी दे दी है.
अब यहां राजगीर के तर्ज पर ग्लास ब्रिज और झूला पुल का भी निर्माण होने वाला है. जानकारी के मुताबिक, बरसात के बाद इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और मार्च 2027 तक इसके पूर्ण होने की संभावना जताई गई है.
तेल्हाड़ कुंड की ऊँचाई से गिरता पानी और कोहरे जैसी दृश्यावली पहले ही लोगों को आकर्षित करती रही है. अब इन नई संरचनाओं के जुड़ने से यह क्षेत्र राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन केंद्र बन सकता है. इसके बाद पर्यटकों की संख्या काफी तादाद में बढ़ने की उम्मीद है.
अभी भी छुट्टी के दिनों में हजारों की संख्या में लोग करकटगढ़ जलप्रपात को देखने के लिए पहुंचते हैं. लोग यहां पिकनिक, जन्मदिन मनाने और जलप्रपात के पानी में नहाने के लिए काफी दूर-दूर से आते हैं. भभुआ के ग्रामीण टिंकल तिवारी बताते हैं तेल्हाड़ कुंड में हमलोग जन्मदिन सेलिब्रेट करने आए हैं.
उन्होंने कहा कि लोग नैनीताल और कश्मीर जैसे हिल स्टेशन पर जाते हैं लेकिन वहां से ज्यादा खूबसूरत जलप्रपात है. कैमूर जिले में ऐसे बहुत झरने हैं जो काफी मनोरम है अगर इसको विकसित किया जाए देश के कोने कोने से लोग यहां पहुंचेंगे.
विशाल आनंद बताते हैं तेल्हाड़ कुंड जिले के धरोहर रुप में जाना जाता है. अपने मित्र गणों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए आए हुए हैं. हमलोगों के जिले के लिए यह कश्मीर और स्विट्जरलैंड से कम नहीं है. सरकार थोड़ा सा ध्यान दे तो टूरिस्ट पॉइंट बन जाएगा.
कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कैमूर जिले का तेल्हाड़ कुंड जलप्रपात बहुत ही फेमस जलप्रपात है. पहले से ही पर्यटक काफी संख्या में यहां आते हैं. पहले जो रास्ता नहीं था गाड़ियां फस्ती थी उसका निर्माण हुआ है, व्यू प्वाइंट का निर्माण हुआ है, गैजिबो, प्रोटेक्शन रेलिंग लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि चेंजिंग रूम, कैंटीन सहित कई सुविधा की गई है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों हुआ था. यहां जाने का रास्ता काफी सुगम है. मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान कुछ प्रोजेक्ट सेक्शन हुआ है जिसमें एक पुल जर्जर स्थिति में है उससे बड़ा पुल बनेगा, इसके साथ झूला पुल, वॉच टावर और राजगीर के तर्ज पर ग्लास ब्रिज बनाया जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़