Neelkamal Singh Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह का एक नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने का टाइटल 'नागिन वाला डांस' बहुत ही जबरदस्त है. जैसा टाइटल है वैसा ही डांस भी एक्टर ने किया है.
Trending Photos
Bhojpuri New Release Song: भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह एक फिर अपने फैन्स के लिए नए जोश, नई ऊर्जा और नए तेवर, कलेवर के साथ नया म्यूजिक वीडियो लेकर आए हैं. इस म्यूजिक वीडियो को देखने के बाद हर किसी का मन 'नागिन वाला डांस' (Nagin Wala Dance) करने का करेंगे. जी हां, एकदम सही और सटीक सुन रहे हैं आप. क्योंकि है कि इतना धमाकेदार गाना. चलिए सबकुछ जान लेते हैं.
भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'नागिन वाला डांस' एक लोकप्रिय थीम है, जिसे अक्सर डांस नंबरों से जोड़ा जाता है. इस गाने को नीलकमल सिंह ने खुद गाया है. वहीं, म्यूजिक वीडियो में एक्टर के साथ महिमा गुप्ता नजर आ रहीं हैं. दोनों स्टार की जोड़ी 'नागिन वाला डांस' गजब का कर रही है. इस पर फैन्स प्यार भी खूब बरसा रहे हैं.
'नागिन वाला डांस' (Bhojpuri Song Nagin Wala Dance) गाने को आशुतोष तिवारी (Ashutosh Tiwari) ने लिखा है, जबकि म्यूजिक आर जय कांग (R Jay Kang) ने दिया है. यह म्यूजिक वीडियो टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर 11 जून, 2025 को अपलोड किया गया है. नीलकमल सिंह का यह गाना आज के समय में 'नागिन वाला डांस' से सीधे मेल खाता है.
यह भी पढ़ें:अब क्यों नहीं जीना चाहते खेसारी लाल यादव? 'ना जीयब तहरा बिना' के जरिए बताई वजह
इस गाने पर यूजर्स के कमेंट भी खूब आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि नीलकमल सिंह का गाना सुना किस किसको पसंद है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि जिओ नीलकमल भैया सही ही सबके हिला के रखना. एक और यूजर ने लिखा कि नागिन डांस का असली रूप देखे के मिलल.
यह भी पढ़ें:इस लड़के साथ त्रिशा कर मधु ने बनाया था शारीरिक संबंध? 4 साल बाद हो गया खुलासा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!