Nawada News: किसी को सांप ने काटा, किसी को करंट लगा, नवादा में अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2862048

Nawada News: किसी को सांप ने काटा, किसी को करंट लगा, नवादा में अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत

Nawada News: पहली घटना में सर्पदंश से एक 22 वर्षीय महिला का मौत हो गई. दूसरी घटना में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. तीसरी घटना में एक बुजुर्ग टाटी नदी में डूब गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Nawada News: बिहार के नवादा जिले में अलग-अलग घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में सर्पदंश से एक 22 वर्षीय महिला का मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में मातम छा गया. घटना की सूचना पर स्थानीय हिसुआ विधायक नीतू कुमारी गांव पहुंचकर परिजनों को हिम्मत और हौंसला दिया. घटना नवादा के हिसुआ थानाक्षेत्र के मौला नगर की है. मृतका के परिजन शैलेश कुमार ने बताया कि मृतका रेणु कुमारी पति विकास कुमार अपने घर में रखे गोबर का गोयठा निकाल रही थी, तभी विषैले सांप ने काट लिया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दतरौल गांव में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. 

बताया जा रहा है कि खेत में बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था. काम करते हुए मृतक उसकी चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान दतरौल गांव निवासी स्वर्गीय सरयू यादव के पुत्र कलेश्वर यादव के रूप में हुई है. पीड़ित परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग को तार टूटने की जानकारी दी गई थी, लेकिन विभाग ने उसे दुरुस्त नहीं कराया और पॉवर भी कट नहीं किया. इसी कारण से उनके परिवार के सदस्य की जान चली गई.

ये भी पढ़ें- Patna News: बेटे ने कर ली लव मैरिज, पत्नी चली गई मायके, सिपाही ने कर लिया सुसाइड

तीसरी घटना वारसलीगंज थाना क्षेत्र के बागी बरडीहा स्थित गंगटा गांव से सामने आई. यहां एक बुजुर्ग टाटी नदी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान गंगटा गांव निवासी 60 वर्षीय दिनेश राम के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना गांव के बच्चों के द्वारा दी गई. जब तक उन्हें नदी से निकल गया तब तक उनकी मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

रिपोर्ट- यशवंत

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;