Bhojpuri Song Release: 'डोली तोहार उठ गईल', नीलकमल सिंह का ये गाना जरूर सुनिए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2794843

Bhojpuri Song Release: 'डोली तोहार उठ गईल', नीलकमल सिंह का ये गाना जरूर सुनिए

Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह का एक पुराना गाना दोबारा से यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस गाने को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. गाने का टाइटल 'डोली तोहार उठ गईल' है.

भोजपुरी की बड़ी खबरें
भोजपुरी की बड़ी खबरें

Bhojpuri Song Release: भोजपुरी सुरस्टार सिंगर नीलमकल सिंह हमेशा अपने फैन्स के लिए कुछ ना कुछ अलग और नया करते रहते हैं. वह जब को गाना रिलीज करते हैं, फैन्स खूब आनंद लेते हैं. चाहे कोई पुराना गाना ही क्योंकि ना दोबरा से रिलीज कर दिया जाए. फैन्स के लिए वह गाना हमेशा नया ही लगता है. अब इसी तरह से नीलकमल सिंह का एक तीन साल पुराना गाना यूट्यूब पर ऑडियो फॉर्मेट में अपलोड किया गया है. इस गाने को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. अब आपके जेहन में ये सावल उठ रहा होगा कि आखिर कौन सा ये गाना है? चलिए बिना देर किए आपको उस गाने के बारे में बता देते हैं.

दरअसल, 'डोली तोहार उठ गईल' नीलकमल सिंह द्वारा गाया गया एक लोकप्रिय भोजपुरी गाना है. 'डोली तोहार उठ गईल' का सीधा अर्थ है दुल्हन की पालकी उठ गई है और प्रेमी दर्द से तड़प रहा है. उसे बस उसकी प्रेमिका याद आ रही है, जो अब किसी और की हो चुकी है. इसी थीम पर ये गाना बनाया गया है. दिल टूटने के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है, जिसकी प्रेमिका किसी और से शादी कर रही है.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri Song Release: 'एह लगनवा में', क्या बजेगा रितेश पांडे का ये गाना?

इस गाने में नीलकमल सिंह दर्द, दुख और निराशा को बयां करते हैं, जब वे अपने प्रेमिका की शादी देखते हैं. यह गाना हर उस लवर के पीड़ा को उजागर करती है जिसे वे प्यार करते हैं और किसी और के साथ एक नया जीवन शुरू करते हैं. यह एक दर्द भरा रोमांटिक गाना है. यह भोजपुरी गाना Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर 10 जून, 2025 को ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें:कतर में खेसारी ने 'ले ले आई कोका कोला' पर किया तगड़ा डांस,याद आ गया 3 साल पुराना गाना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;