Bhojpuri New Song Photo Se Bharal Ba Mobile: भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह का एक नया गाना फोटो से भरल बा मोबाइल रिलीज हुआ है. यह म्यूजिक वीडियो नीलकमल सिंह ऑफिशियल (Neelkamal Singh Official) यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
Trending Photos
Neelkamal Singh News: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के बेताज बादशाह कहे जाने वाले नीलकमल सिंह इन दिनों सुर्खियों में आ गए हैं. सुपरस्टार के चर्चा में आने की वजह है कि उनका एक गाना, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह इसको लेकर ब्लैकमेल हो रहे हैं! हालांकि, ये नीलकमल सिंह के ब्लैकमेल होने की चर्चा पूरी तरह से गलत है. ैसा हम नहीं कह रहे हैं, ये तो सिंगर का न्या भोजपुरी गाना खुद बता रहा है. सारी ब्लैकमेल वाली चर्चा एक म्यूजिक वीडियो के आधार पर हो रही है. इस म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी नीलकमल सिंह के साथ नजर आ रही हैं.
भोजपुरी गाने की जितनी चर्चा हो रही है, उससे ज्यादा सुर्खियों में नीलकमल सिंह को भोजपुरी एक्ट्रेस ब्लैकमेल कर रही हैं ये है. वह भी एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी को लेकर कहा जा रहा है कि गाने के लिए नीलकमल सिंह को ब्लैकमेल कर रही हैं और बता रही हैं कि आपकी फोटो से मेरा मोबाइल भरा हुआ है. कुछ ऐसी वैसी हरकत मत कीजिएगा नहीं तो!
दरअसल, भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह का एक नया गाना फोटो से भरल बा मोबाइल रिलीज हुआ है. यह म्यूजिक वीडियो नीलकमल सिंह ऑफिशियल (Neelkamal Singh Official) यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसको यूट्यूब पर 25 अप्रैल, 2025 को अपलोड किया गया है. इसी गाने के बारे में खूब बात हो रही है.
यह भी पढ़ें:Pahalgam Terror Attack: खेसारी लाल यादव ने पीएम मोदी से पहलगाम अटैक पर कर दी ये मांग
भोजपुरी गाना फोटो से भरल बा मोबाइल को नीलकमल सिंह ने खुद गाया है. इनके साथ एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी ने वीडियो में काम किया है. गाना बहुत ही शानदार है. इस बार अगर आपने गाना सुन और देख लिया तो आप फैन हो जाएंगे. दोनों स्टार ने अपने डांस से वीडियो में रंग जमा दिया है. इस गाने को कुंदन प्रीत (Kundan Preet) ने लिखा है. जबकि, म्यूजिक (Adr Anand) ने दिया है.
यह भी पढ़ें:Shatrughan Shararti Death: शत्रुघ्न शरारती का निधन, भोजपुरी इंडस्ट्री में छाया मातम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!