Pawan Singh Song: क्वीन शालिनी की 'काला ओढ़नी' देख गैंगेस्टर हो गए पवन सिंह! देखिए तस्वीरें
भोजपुरी गाना वीडियो 'काला ओढ़नी' (Kala Odhani) को पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. इस गाने के लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा हैं. जबकि, इस गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. 'काला ओढ़नी' का फिल्मों जैसा ग्रैंड म्यूजिक वीडियो, जिसमें एक्शन भी है, रोमांस के साथ दमदार डायलॉग्स हैं.
पवन सिंह का एक नया गाना रिलीज
)
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक नया गाना रिलीज हुआ है. पावरस्टार पवन सिंह ने इस गाने के जरिए वाकई गर्दा उड़ा दिया है.
'ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन- भोजपुरी' के यूट्यूब चैनल पर अपलोड
)
भोजपुरी स्टार का नया गाना 'काला ओढ़नी' 29 जनवरी, 2025 दिन बुधवार को रिलीज हुआ है. यह गाना 'ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन- भोजपुरी' के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
भोजपुरी गाना 'काला ओढ़नी'
)
इस म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह के साथ क्वीन शालिनी नजर आ रही हैं. भोजपुरी गाना 'काला ओढ़नी' का म्यूजिक वीडियो किसी खतरनाक एक्शन फिल्म जैसा है, जिसे देखकर आप खूब सीटियां बजाएंगे.
रोमांस के साथ दमदार डायलॉग्स
)
भोजपुरी गाना वीडियो 'काला ओढ़नी' (Kala Odhani) को पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. इस गाने के लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा हैं. जबकि, इस गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. 'काला ओढ़नी' का फिल्मों जैसा ग्रैंड म्यूजिक वीडियो, जिसमें एक्शन भी है, रोमांस के साथ दमदार डायलॉग्स हैं.
पवन सिंह पर गोलियों की बौछार
)
भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'काला ओढ़नी' की शुरुआत पवन सिंह की धमाकेदार एंट्री होती दिखाई देती है. पवन सिंह टाटा सफारी एसयूवी में सवार होकर सिंघम स्टाइल एंट्री मारते हैं. तभी पवन सिंह पर गोलियों की बौछार होती है.
)
पवन सिंह सिंघम स्टाइल से दरवाजा तोड़कर कार से सामने आते हैं, फिर दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हैं. इसके बाद मालूम होता है कि पवन सिंह अपनी माशूका के प्यार में उसकी काली ओढ़नी को लेकर दीवाने हैं.
दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हैं पवन सिंह
)
दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस क्वीन शालिनी इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में कॉलेज में पढ़ाई कर ही होती हैं. कॉलेज में कुछ गुंडे एक्ट्रेस की ओढ़नी को खींच ले जाते हैं. इसके बाद पवन सिंह माशूका के रखवाले बन जाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़


