Chandan Mishra Murder Case Police Encounter: भोजपुर जिले के बिहियां थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो आरोपियों को गोली लगी. वहीं, एक आरोपी के गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Chandan Mishra Murder Case: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्याकांड मामले में पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले 2 एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, भोजपुर जिले के बिहियां थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो कुख्यात अपराधियों बलवंत और निरंजन को गोली लगने की जानकारी मिल रही है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक अपराधी अभिषेक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि यह सभी अपराधी पटना में पारस हॉस्पिटल हत्याकांड में शामिल थे. मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस के अनुसार, 22 जुलाई, 2025 दिन मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे थानाध्यक्ष बिहियां थाना के पुलिस पदाधिकारी और बल, एसटीएस की तरफ से कठिया रोड के पास अपराधी, जो हथियार के साथ था उसे चिन्हित कर घेरा गया. पुलिस ने अपराधी को सरेंडर करने के लिए बोला, अपराधी ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दिया. इसके बात पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की. इस फायरिंग में2 अपराधी बलवन्त कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह के हाथ-पैर में गोली लगी. जो पुलिस हिरासत में इलाजरत है. वहीं, एक और आरोपी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. अपराधी से पूछताछ के दौरान बताया गया कि पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई हत्या के घटना में अन्य अपराधी के साथ ये लोग शामिल थे.
आरोपियों को जानिए
पुलिस के साथ मुठभेड में घायल आरोपी बलवन्त कुमार सिंह, पित्ता जगबहादुर सिंह, सा. लिलाधरपुर, थाना चक्की, जिला-बक्सर का रहने वाला है. वहीं, रविरंजन कुमार सिंह, पिता केश्वर सिंह, सा. चकड़छी, थाना बिहियां, जिला-भोजपुर का निवासी है. जबकि, अभिषेक कुमार, पिता गोपाल प्रसाद, सा परसिया, थाना चक्की, जिला बक्सर का रहने वाला है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले पर तत्काल कुछ भी कहने से इन्कार किया है. सभी घायलों को पुलिस अभिरक्षा में आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़ें: Chandan Mishra Murder Case: मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह तीन दिन की रिमांड पर
ये हथियार बरामद हुए
पिस्टल-2
देशी कट्टा-1
मैग्जीन-2
कारतूस-4
रिपोर्ट: मनीष सिंह
यह भी पढ़ें: पटना में एक और मर्डर! दुल्हिन बाजार में जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!