Sawan Second Monday: मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ से लेकर देवघर के बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. बाबाधाम में तो मंदिर से 4 किलोमीटर तक शिवभक्तों की कतार लगी है, जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
सावन की दूसरी सोमवारी को अजगैबीनाथ गंगा धाम में शिवभक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. यहां रविवार को उत्तरवाहिनी गंगा में जल भरकर और अजगैबीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करके करीब दो लाख कांवरियां बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए पैदल प्रस्थान किए.
सावन के दूसरे सोमवारी पर मसौढी के शिवमंदिरो में शिव भक्तों की आस्था दिखी. प्राचीन शिव मंदिर वीर और रामजानकी शिव मंदिर में सुबह से ही भक्त पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे. जहां भगवान शिव पर जल अर्पित कर उनकी आराधना की.
सावन की दूसरी सोमवारी पर आस्था का जनसैलाब देवघर में उमड़ पड़ा. देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर दूर चमारीडीह तक कतार पहुंच गई है. चमारीडीह से होते हुए नंदन पहाड़, तिवारी चौक, जलसार मोड़ से शिवराम झा चौक होते हुए नए संस्कार भवन और फिर बाबा बैद्यनाथ मंदिर गर्भगृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जा रहा है.
कांवरिए देर रात से ही कतार में लगे हुए हैं और बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण करने को लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. सुबह-सुबह 3:00 बजे खोला गया. जिसके बाद कांचा जल पूजा और सरदारी पूजा के बाद 4:05 में आम श्रद्धालुओं के लिए जलार्पण शुरू कराया गया. मंदिर परिसर बोल बम के नारों से गुंजायमान है.
बाबा बैद्यनाथ को अरघा के माध्यम से कांवरियों को जल अर्पण कराया जा रहा है. गर्भगृह के अंदर एक अरघा और बाह्य अरघा के माध्यम से श्रद्धालुओं को जलार्पण कराया जा रहा है. इसके अलावा देवघर मंदिर प्रांगण में दो बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं, जिसमें बाबा बैद्यनाथ मंदिर गर्भगृह का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जा रहा है.
रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बोल बम के नारों के साथ पूरा पहाड़ी मंदिर गूंज उठा है. बंगाल और बिहार से आए शिवभक्त रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में करीब 450 सीढ़ी चढ़ कर बाबा पहाड़ी के दर्शन कर रहे हैं.
उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी पर कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी है. अबतक साढ़े 3 लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं और यह क्रम लगातार जारी है.
पहलेजा से जल लेकर पहुंचे लाखों कांवड़ियों ने रात 12 बजे से ही जलाभिषेक शुरू कर दिया था. बोल बम और बाबा गरीबनाथ के जयकारों से पूरा मुजफ्फरपुर गुंजायमान हो रहा है. मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए अरघा के माध्यम से जलाभिषेक किया जा रहा है.
सावन की दूसरी सोमवारी में अमूमन हर साल बाबा गरीब नाथ मंदिर में करीब 3 से 4 लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. इस साल भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची है, वहीं सुरक्षा को लेकर भी समान इंतजाम किए गए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़