Bihar Doctors News: सड़क हादसे में मरने वाले एक व्यक्ति की डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट उस दिन ही बना दी, जब उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. अब इस मामले से स्वास्थ्य विभाग की काफी किरकिरी हो रही है.
Trending Photos
Bihar Health Department: बिहार के स्वास्थ्य विभाग पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. बिहार के डॉक्टर कितने जिम्मेदार हैं, इसकी पोल एक बार फिर से खुल गई है. दरअसल, सासाराम के सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के डॉक्टरों ने एक व्यक्ति की मौत से पहले ही उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बना दी. जानकारी के मुताबिक, बिहार के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के एक शख्स का एक्सीडेंट हुआ था. जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 5 दिन उसका इलाज चला और फिर उसकी मौत हो गई. लेकिन उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट 5वें दिन ही तैयार कर दी गई यानी एक दिन पहले ही शख्स को पेपर्स में मार दिया गया.
बताया जा रहा है कि यह मामला 16 मई का है, जब बिक्रमगंज-नटवार रोड स्थित एसडीओ आवास के पास एक धनगाई के रहने वाले सत्यनारायण गुप्ता के साथ भीषण सड़क हादसा हो गया था. हादसे के बाद उन्हें जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. 22 मई को उनकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई थी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भेजा गया था. मृतक सत्यनारायण गुप्ता का पोस्टमार्टम 22 मई को हुआ था, लेकिन उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तारीख 21 मई की लिखी थी यानी मौत से एक दिन पहले की डाली गई थी.
ये भी पढ़ें- Motihari: बिहार के शिक्षा विभाग का नया कारनामा! पुरुष टीचर को बना दिया महिला
पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टरों की गलती की वजह से मृतक के बेटे को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. अब उसे प्रधानमंत्री जनधन योजना में दुर्घटना बीमा को क्लेम करने में दिक्कत हो रही है. वहीं दूसरी तरफ ये मामला सिविल सर्जन, डीएम, स्वास्थ्य विभाग के सचिव के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के सचिव तक पहुंच गया है. मृतक सत्यनारायण के बेटे ने बताया कि डीएम उदिता सिंह को जब फोन किया तो उन्होंने कहा मैं अवकाश पर हूं. इस वक्त प्रभारी डीएम डीडीसी हैं. उन्हे फोन करने पर उन्होने फोन नहीं उठाया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!