मुजफ्फरपुर में फर्जी शॉपिंग साइट के जरिए 1200 से ज्यादा लोगों से ठगी, साइबर गिरोह का पर्दाफाश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2770676

मुजफ्फरपुर में फर्जी शॉपिंग साइट के जरिए 1200 से ज्यादा लोगों से ठगी, साइबर गिरोह का पर्दाफाश

Cyber Fraud In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट और एप के जरिए ग्राहकों को निशाना बना रहा था. आरोपी मोबाइल और लैपटॉप के जरिये ग्राहकों का डाटा चुराकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेते थे.

मुजफ्फरपुर से शेखपुरा तक फैला था नेटवर्क
मुजफ्फरपुर से शेखपुरा तक फैला था नेटवर्क

मुजफ्फरपुर पुलिस की साइबर टीम ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह ऑनलाइन शॉपिंग और डिलीवरी के नाम पर ग्राहकों से उनकी निजी जानकारी लेकर फ्रॉड करता था. आरोपी किराए के मकान से इस साइबर ठगी का संचालन कर रहे थे. गिरोह के सदस्यों द्वारा अब तक 1200 से अधिक ग्राहकों को शिकार बनाया गया है.

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर और शेखपुरा जिले के रहने वाले आरोपी गिरोह में शामिल हैं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान उनके पास से 32 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, पेन ड्राइव, कंप्यूटर और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है.

पटना की आर्थिक अपराध इकाई द्वारा कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग के दौरान जानकारी मिली कि वे नंबर सदर थाना क्षेत्र के एक किराए के मकान से संचालित हो रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापा मारा और मोहम्मद हुसैन व विपिन को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पटना निवासी रोहित के इशारे पर यह काम कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया.

कैसे करते थे साइबर ठगी?
यह गिरोह ई-कॉमर्स साइट की तरह फर्जी वेबसाइट चलाता था. गूगल पर खोज करने वाले ग्राहकों को एक फर्जी लिंक मिलता था, जिस पर क्लिक करने के बाद उन्हें एक apk फाइल भेजी जाती थी. इस फाइल को इंस्टॉल करते ही ग्राहक के फोन का पूरा एक्सेस गिरोह के पास चला जाता था. इसके बाद वे ग्राहक के मोबाइल नंबर से ओटीपी जनरेट कर उनके यूपीआई और बैंक डिटेल्स का दुरुपयोग करते थे.

इस गिरोह का नेटवर्क बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है. अब तक एक ही तरीके से हजारों लोगों को धोखा दिया गया है. पुलिस को बिहार के कई जिलों से इस गिरोह के खिलाफ शिकायतें मिली थीं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस अन्य नेटवर्क के सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन फाइनल, पीएम करेंगे शिलान्यास

इनपुट- मणितोष कुमार​

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;