Advertisement
  • Saurabh Jha

    सौरभ झा

    Multimedia Producer

    सौरभ झा, जो दरभंगा, बिहार से हैं, अभी ज़ी न्यूज में मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर के तौर पर काम करते हैं.

    सौरभ झा, जो दरभंगा, बिहार से हैं, अभी ज़ी न्यूज़ में मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर के तौर पर काम करते हैं. पिछले 3.5 सालों में उन्होंने खेल, मनोरंजन और राजनीति की खबरों में अपनी खास दिलचस्पी और मेहनत से पत्रकारिता में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्हें डिजिटल मीडिया का भी अच्छा ज्ञान है. सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स का इस्तेमाल उनकी खास स्किल है. आज के तेज़ी से बदलते मीडिया में, वे डिजिटल कंटेंट बनाने, वायरल ट्रेंड्स को समझने और AI से डेटा एनालिसिस करके खबरों को रोचक और लोगों के लिए उपयोगी बनाने में आगे हैं.

Stories by Saurabh Jha

अनंत सिंह को मिली जमानत, जेल से बाहर आते ही बोले- लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

Anant Singh

अनंत सिंह को मिली जमानत, जेल से बाहर आते ही बोले- लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

पटना: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पंचमहला फायरिंग केस में पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद वे आज जेल से रिहा हो गए. जेल से बाहर निकलते ही उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे निर्दोष हैं और उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया गया था. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ेंगे. अनंत सिंह के समर्थकों ने जेल के बाहर उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. उनकी रिहाई से मोकामा की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और आने वाले चुनाव में समीकरण बदल सकते हैं.

Aug 6,2025, 17:44 PM IST

पवन सिंह पहुंचे बाढ़ पीड़ितों के बीच, फैंस की भीड़ से वाहन से उतरना भी हुआ मुश्किल

Pawan Singh

पवन सिंह पहुंचे बाढ़ पीड़ितों के बीच, फैंस की भीड़ से वाहन से उतरना भी हुआ मुश्किल

सोमवार को भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह गंगा कटाव से प्रभावित जवइनिया गांव के पीड़ितों से मिलने पहुंचे, लेकिन जैसे ही उनका काफिला गौरा पुल के पास पहुंचा, वहां हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई. बारिश और सड़क पर पानी होने के बावजूद लोग उन्हें देखने के लिए डटे रहे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पवन सिंह अपनी गाड़ी से बाहर भी नहीं निकल पाए. अंततः सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने उन्हें वापस भेज दिया. गौरा पुल से आगे सड़क पर तेज धार का बाढ़ का पानी बह रहा था, जिससे खतरे की स्थिति बन गई थी. हालांकि पवन सिंह पहले ही राहत सामग्री जैसे बांस और तिरपाल एक ट्रक के जरिए पीड़ित गांव में भिजवा चुके थे.

Aug 4,2025, 21:55 PM IST

SSC परीक्षा विवाद पर भड़के खान सर, बोले- 'नकारे लोग बैठे हैं SSC में'

khan sir

SSC परीक्षा विवाद पर भड़के खान सर, बोले- 'नकारे लोग बैठे हैं SSC में'

पटना में SSC परीक्षा को लेकर जारी विवाद पर मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि SSC में ऐसे लोग बैठे हैं जिन्हें कोई काम नहीं बचा, और उन्होंने एक ब्लैकलिस्टेड संस्था को टेंडर दे दिया. खान सर ने पुलिस के बर्ताव को भी अमानवीय बताया और कहा कि शिक्षकों से गलत भाषा में बात की गई, जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने साफ किया कि यह लड़ाई खुद के लिए नहीं, बच्चों के भविष्य के लिए लड़ी जा रही है. उन्होंने पुलिस को चेताते हुए कहा कि शिक्षकों को कमजोर समझने की भूल न करें, क्योंकि वही लोग आने वाली पीढ़ी को तैयार कर रहे हैं.

Aug 4,2025, 20:11 PM IST

VIDEO: जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय का फूटा गुस्सा, अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार

Jehanabad news

VIDEO: जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय का फूटा गुस्सा, अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार

जहानाबाद: काको नगर परिषद क्षेत्र में डायरिया फैलने की शिकायतों के बाद जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने रविवार को खुद इलाके का निरीक्षण किया. गलियों में गंदगी, ओवरफ्लो नालियां और टूटी पाइपलाइन देखकर डीएम का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने नगर परिषद और जल नलकूप विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. वायरल वीडियो में डीएम एक अधिकारी से कहती हैं, "तुम काम नहीं करोगे तो तुम्हारा बाप करेगा... तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगी, बदतमीज आदमी!" डीएम ने साफ कहा कि यदि लापरवाही जारी रही, तो वे खुद अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती करवा देंगी.

Aug 3,2025, 23:00 PM IST

VIDEO: पटना डबल डेकर पुल उद्घाटन के 53 दिन बाद ही बदहाल, सड़क पर दिखे गड्ढे

patna news

VIDEO: पटना डबल डेकर पुल उद्घाटन के 53 दिन बाद ही बदहाल, सड़क पर दिखे गड्ढे

पटना: राजधानी पटना में बने 422 करोड़ रुपये की लागत वाले डबल डेकर पुल की हालत सिर्फ 53 दिनों में ही खराब हो गई है. 11 जून 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अत्याधुनिक पुल का उद्घाटन किया था. लेकिन हाल ही में पुल की सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे दिखाई दिए हैं, जिससे लोगों में नाराजगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी लागत से बना पुल इतनी जल्दी कैसे खराब हो गया, यह निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है. बारिश के बाद पुल पर बनी परत उखड़ने लगी है, जिससे हादसे की आशंका भी बढ़ गई है. अब लोग जवाब मांग रहे हैं कि क्या 422 करोड़ केवल दिखावे में खर्च हो गए?

Aug 3,2025, 22:33 PM IST

चंद सेकेंड में ध्वस्त हो गई घनश्याम स्थान मंदिर जाने वाली पुलिया, वीडियो वायरल

Jamui News

चंद सेकेंड में ध्वस्त हो गई घनश्याम स्थान मंदिर जाने वाली पुलिया, वीडियो वायरल

जमुई: बिहार के जमुई जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत में रविवार शाम को घनश्याम स्थान मंदिर जाने वाला एक पुलिया तेज बहाव में बह गया. चंद सेकंडों में पुलिया पूरी तरह टूट गया, जिसका वीडियो स्थानीय युवकों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिया टूटने से मंदिर जाने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण बैंजु राम ने बताया कि अब खेतों में भरे पानी से होकर जाना होगा, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है.

Aug 3,2025, 22:11 PM IST

शाहपुर में तेज प्रताप यादव ने खेत में उतरकर की धान रोपनी, किसानों से जाना हालचाल

Tej Pratap Yadav

शाहपुर में तेज प्रताप यादव ने खेत में उतरकर की धान रोपनी, किसानों से जाना हालचाल

शाहपुर विधानसभा में जन संवाद यात्रा के क्रम में जिला आरा के एक गांव में तेज प्रताप यादव रुककर धान की रोपनी कर रही महिला किसानों से मुलाकात की. उन्होंने खेत में उतरकर स्वयं भी धान रोपाई का कार्य किया और किसानों की समस्याएं जानी. महिलाओं ने उन्हें अपनी कठिनाइयों से अवगत कराया, जैसे मजदूरी की कमी, समय पर बीज और खाद न मिलना तथा सिंचाई की समस्याएं. तेज प्रताप यादव ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाई जाएगी और हरसंभव सहायता दी जाएगी. इस दौरान ग्रामीणों ने जन संवाद यात्रा का स्वागत किया और अपने स्थानीय मुद्दों को भी सामने रखा.

Aug 2,2025, 16:22 PM IST

'बिहार अपराधियों के हवाले, घोटाले के इंजन से चल रही सरकार: तेजस्वी यादव का बड़ा हमला

Tejashwi Yadav

'बिहार अपराधियों के हवाले, घोटाले के इंजन से चल रही सरकार: तेजस्वी यादव का बड़ा हमला

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब अपराधी सरकार चला रहे हैं. सरकार पूरी तरह से अपराध और भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार में 70,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. तेजस्वी ने चिराग पासवान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह एक कमजोर मंत्री हैं, जो सिर्फ अफसोस जाहिर करके चुप हो जाते हैं. गया में होमगार्ड अभ्यर्थी लड़की के साथ एंबुलेंस में हुए बलात्कार को उन्होंने राज्य की सबसे शर्मनाक घटना बताया.

Jul 27,2025, 15:55 PM IST

चलती ट्रेन में मोबाइल फोन चुराकर दरवाजे से लटका चोर, ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल

Munger News

चलती ट्रेन में मोबाइल फोन चुराकर दरवाजे से लटका चोर, ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल

भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के बरियारपुर स्टेशन के पास एक चोर ने जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री का मोबाइल चोरी कर लिया. चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़े जाने पर वह चलती ट्रेन के दरवाजे से लटक गया. ट्रेन की तेज रफ्तार के कारण वह कूद नहीं सका और दरवाजे से ही लटका रहा. पैसेंजर उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन चोर ने उन्हें धमकी दी कि अगर कोई पास आया तो वह उसका पैर खींच लेगा. इस बीच यात्री उसे गालियां देते रहे और वीडियो बनाते रहे. जैसे ही ट्रेन धीमी हुई, चोर चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Jul 24,2025, 23:11 PM IST

Chatra News: एंबुलेंस नहीं पहुंची, जंगली रास्ते में गर्भवती ने दिया बच्ची को जन्म

Jharkhand news

Chatra News: एंबुलेंस नहीं पहुंची, जंगली रास्ते में गर्भवती ने दिया बच्ची को जन्म

झारखंड के चतरा जिले में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई. प्रतापपुर प्रखंड के हिंदीयखुर्द गांव में सड़क और पुल के अभाव के कारण गर्भवती महिला सबिता देवी को एंबुलेंस तक नहीं पहुंचाया जा सका. नदी में पानी अधिक होने और रास्ता खराब होने के कारण परिजनों ने उन्हें खाट पर रखकर जंगली रास्ते से एंबुलेंस तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन बीच रास्ते में ही प्रसव हो गया. सौभाग्य से मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है, गांव में पहले भी बच्चों और महिलाओं को इस दुर्गम रास्ते की वजह से जान का खतरा हुआ है.

Jul 21,2025, 20:44 PM IST

कटिहार सदर अस्पताल में डॉक्टर की गुंडई, महिला मरीज को दी जूते से मारने की धमकी

Katihar News

कटिहार सदर अस्पताल में डॉक्टर की गुंडई, महिला मरीज को दी जूते से मारने की धमकी

कटिहार सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर सुशांत का एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक महिला मरीज के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में डॉक्टर महिला को धमकाते हुए कहते हैं कि 'जूता खोलकर मारेंगे' और उसे जेल भेजने की बात भी कहते हैं. पीड़िता काजल कुमारी, जो डंडखोरा प्रखंड के सौरिया पंचायत की रहने वाली है, दबंगों द्वारा मारपीट की शिकार हुई थी और हाथ में फ्रैक्चर के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची थी. डॉक्टर ने न सिर्फ गुस्सा दिखाया, बल्कि इलाज के बजाय अभद्र भाषा और धमकी से मरीज को डरा दिया. अस्पताल में वरीय पदाधिकारी भी मौके पर नदारद रहे.

Jul 21,2025, 19:33 PM IST

आपने कहानियों में सुनी होगी जलपरी, अब बोकारो मेले में देख भी लीजिए!

Bokaro News

आपने कहानियों में सुनी होगी जलपरी, अब बोकारो मेले में देख भी लीजिए!

बोकारो के सेक्टर-4 सर्कस मैदान में चल रहे यूरोपियन सिटी कार्निवल मेले में जलपरी लोगों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बनी हुई है. यहां एक बड़े एक्वेरियम में दो युवतियां जलपरी की वेशभूषा में पानी के अंदर तैरती नजर आ रही हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भीड़ इस अनोखे नज़ारे को देखने के लिए जुट रही है. किताबों और कहानियों में सुनी गई जलपरी को इस तरह साक्षात देखने का रोमांच हर किसी को हैरान कर रहा है. आयोजनकर्ताओं ने खास तौर पर इस एक्ट को तैयार किया है ताकि लोग मेले से जुड़ाव महसूस करें और यादगार अनुभव लेकर लौटें.

Jul 21,2025, 16:00 PM IST

बढ़ते जलस्तर से मुंगेर में तबाही शुरू, गंगा निगल रही जमीन, कटाव से कई घर खतरे में

Munger News

बढ़ते जलस्तर से मुंगेर में तबाही शुरू, गंगा निगल रही जमीन, कटाव से कई घर खतरे में

मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर रविवार सुबह चेतावनी स्तर को पार कर गया, जिससे दियारा और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. जाफरनगर पंचायत के सीताचरण गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया है, जिससे ग्रामीणों का बाहर आना-जाना मुश्किल हो गया है. धरहरा प्रखंड के हेमजापुर पंचायत स्थित मिर्जाचक लगमा गांव में कटाव तेज हो गया है, जहां 20 फीट ज़मीन गंगा में समा गई है और लगभग 25 घर खतरे में हैं. कई घरों के शौचालय नदी में गिरने की कगार पर हैं. लोग दहशत में हैं, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे. ग्रामीणों ने प्रशासन से जीयो बैग और नाव की मांग की है ताकि घरों को बचाया जा सके.

Jul 20,2025, 23:33 PM IST

Darbhanga: मंदिर में युवक की आपत्तिजनक हरकत से इलाके में तनाव

Darbhang News

Darbhanga: मंदिर में युवक की आपत्तिजनक हरकत से इलाके में तनाव

Mahavir Mandir Viral Video: दरभंगा जिले के बहेड़ा छोटी बाजार स्थित महावीर मंदिर से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई. वीडियो में एक युवक, जिसकी पहचान मो. गुलाब के रूप में हुई है, मंदिर परिसर में हनुमान प्रतिमा के सामने आपत्तिजनक हरकत करते हुए दिख रहा है. घटना के वक्त मंदिर में महिलाएं पूजा कर रही थीं. वीडियो सामने आते ही हिंदू समुदाय में नाराज़गी फैल गई और मामला गंभीर होता देख पुलिस तुरंत हरकत में आई. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और इलाज भी चल रहा है.

Jul 20,2025, 21:55 PM IST

बेतिया में सरकारी डॉक्टर का शर्मनाक वीडियो वायरल, इलाज के बदले रिश्वत लेते पकड़े गए

Bettiah news

बेतिया में सरकारी डॉक्टर का शर्मनाक वीडियो वायरल, इलाज के बदले रिश्वत लेते पकड़े गए

बेतिया के लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आयुष डॉक्टर अफरोज आलम का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर एक घायल बच्ची के इलाज के बदले परिजनों से 200 रुपये लेते नजर आ रहे हैं. मामला गोनौली पंचायत के परोरहा गांव का है, जहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक बच्ची का हाथ टूट गया था. परिजन इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाए, लेकिन वहां डॉक्टर ने इलाज के बदले पैसे मांगे. वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में इस तरह की उगाही की घटनाएं लगातार लोगों का भरोसा तोड़ रही हैं.

Jul 20,2025, 16:44 PM IST

सीएम नीतीश के बेटे निशांत बोले- फिर बनेगी एनडीए की सरकार, पिता ही होंगे मुख्यमंत्री

nishant kumar

सीएम नीतीश के बेटे निशांत बोले- फिर बनेगी एनडीए की सरकार, पिता ही होंगे मुख्यमंत्री

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार भी बिहार की जनता NDA को भारी बहुमत से जिताएगी. उन्होंने विश्वास जताया कि उनके पिता फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे और बीते 20 वर्षों में किए गए कार्यों का इनाम जनता जरूर देगी. निशांत कुमार ने कहा कि जनता को पता है किसने राज्य में शिक्षा, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था बेहतर की है. उन्होंने NDA की एकजुटता और नीतीश कुमार की लोकप्रियता को आगामी जीत की सबसे बड़ी वजह बताया.

Jul 20,2025, 16:44 PM IST

समस्तीपुर में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई महिला थाना अध्यक्ष और ड्राइवर

Samastipur News

समस्तीपुर में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई महिला थाना अध्यक्ष और ड्राइवर

समस्तीपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग की टीम ने महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमारी और उनके ड्राइवर गुड्डू कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. डीएसपी राजेश कुमार के अनुसार, छतोना गांव निवासी राजीव रंजन ने शिकायत की थी कि एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर मामले को सुलझाने के एवज में 40 हजार की मांग की. बात 20 हजार पर तय हुई. जांच के बाद शिकायत सही पाई गई और फिर निगरानी की टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया. पीड़ित ने बताया कि थाने में उनके साथ दुर्व्यवहार भी हुआ था.

Jul 19,2025, 21:33 PM IST

सुधाकर सिंह का तीखा वार, कहा- ‘बिहार में अपराधियों की सरकार, जनता अब बदलाव चाहती है’

Sudhakar singh

सुधाकर सिंह का तीखा वार, कहा- ‘बिहार में अपराधियों की सरकार, जनता अब बदलाव चाहती है’

बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह ने सारण के बनियापुर में मीडिया से बातचीत में राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है और सरकार अपराध छुपा रही है. उन्होंने न्यायपालिका के एक अधिकारी एडीजे कुंदन कृष्ण को 'गैंगस्टर' करार देते हुए कहा कि उनके बयान से राज्य के 10 लाख किसानों का अपमान हुआ है. सुधाकर सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि बालू और शराब माफियाओं की मिलीभगत से अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब चुनावों में सिर्फ जुमलेबाजी हो रही है.

Jul 19,2025, 21:22 PM IST

मंत्री इरफान अंसारी के बेटे का अस्पताल निरीक्षण करते वीडियो वायरल, मचा बवाल

Irfan Ansari

मंत्री इरफान अंसारी के बेटे का अस्पताल निरीक्षण करते वीडियो वायरल, मचा बवाल

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कृष अस्पताल का निरीक्षण करते और मरीजों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. उनके साथ कुछ सहयोगी भी थे, जो मरीजों से कह रहे थे, 'मंत्री जी का बड़ा बेटा आया है, कोई तकलीफ हो तो बताएं.' कृष एक मरीज के बिल को भी इनवैलिड बताते दिखाई दिए. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कृष ट्रोल होने लगे और उन्होंने सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट कर दिया. बाद में उन्होंने स्टोरी में सफाई दी. इस पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि बिना सच्चाई समझे उनके बेटे को गलत ढंग से घसीटा जा रहा है.

Jul 19,2025, 16:22 PM IST

Ranchi: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने खेत में महिलाओं संग धान रोपनी की, गांव में दिखा उत्सव जैसा माहौल

Ranchi News

Ranchi: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने खेत में महिलाओं संग धान रोपनी की, गांव में दिखा उत्सव जैसा माहौल

झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रांची के चान्हो प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में महिलाओं के साथ पारंपरिक अंदाज में धान की रोपनी की. बारिश से लबालब खेत में उतरकर उन्होंने न सिर्फ किसानों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि उनके साथ गीत गाते हुए ग्रामीण परंपरा में भी भाग लिया. गांव की महिलाओं ने मंत्री को अपने बीच पाकर खुशी जताई और उन्हें परिवार का सदस्य बताया. जॉनी उरांव और अनीता उरांव जैसी ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि मंत्री पहले भी खेतों में आकर रोपनी और कटाई में शामिल होती रही हैं.

Jul 18,2025, 23:22 PM IST

पटना के पारस हॉस्पिटल में ICU में घुसकर कुख्यात की हत्या, ग्रामीणों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Chandan Mishra Murder

पटना के पारस हॉस्पिटल में ICU में घुसकर कुख्यात की हत्या, ग्रामीणों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Chandan Mishra Murder: राजधानी के पारस हॉस्पिटल में रविवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई. बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की इलाज के दौरान ICU में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार दो अपराधी हॉस्पिटल में घुसे और ICU के कमरा नंबर 209 तक पहुंचे. वहां पहले से भर्ती चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गंभीर रूप से घायल चंदन की मौके पर ही मौत हो गई. हैरानी की बात यह रही कि अस्पताल जैसी सुरक्षित जगह में पांच लोग बेधड़क अंदर घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. इस घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. ग्रामीणों ने भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Jul 17,2025, 16:22 PM IST

देशी टार्जन से मिलने बिहार पहुंचे अमेरिकी फिटनेस कोच, बगहा के राजा यादव की फिटनेस पर फिदा मर्विन अची

Desi Tarzan

देशी टार्जन से मिलने बिहार पहुंचे अमेरिकी फिटनेस कोच, बगहा के राजा यादव की फिटनेस पर फिदा मर्विन अची

बगहा (बिहार) के खरपोखरा गांव के देशी टार्जन राजा यादव से मिलने अमेरिका के मशहूर फिटनेस कोच मर्विन अची पहुंचे. दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए मर्विन अची ने राजा की देशी फिटनेस तकनीक की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अमेरिका में जहां लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी वैसी फिटनेस नहीं बन पाती, राजा ने बिना किसी आधुनिक मशीन या जिम के अद्भुत फिटनेस हासिल की है. मर्विन ने गांव की सादगी और राजा यादव की मेहनत को भारत की आत्मा बताया. गांव में विदेशी मेहमान के स्वागत के लिए उत्सव जैसा माहौल दिखा. राजा ने भी इसे गर्व का क्षण बताया और कहा कि मर्विन से मिलकर उन्हें और प्रेरणा मिली है.

Jul 14,2025, 23:55 PM IST

‘सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ’ : संजय झा

Sanjay Jha

‘सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ’ : संजय झा

बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने एक विशेष बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की मजबूत नींव रखी गई है. उन्होंने बताया कि चाहे सड़क हो, बिजली, सिंचाई या शिक्षा, हर क्षेत्र में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है. संजय कुमार झा ने यह भी कहा कि नीतीश मॉडल ऑफ डेवलपमेंट ने गांव से लेकर शहर तक बदलाव की तस्वीर पेश की है. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार की नीतियां पूरी तरह पारदर्शी हैं और जनता को उसका लाभ मिल रहा है. उन्होंने जल जीवन हरियाली, हर घर नल जल, और सिंचाई योजनाओं को लेकर भी सकारात्मक परिणामों का हवाला दिया.

Jul 14,2025, 19:33 PM IST

Trending news

Read More








;