Darbhanga Crime News: दरभंगा जिले में शनिवार (21 जून) की रात बेलही गांव में डकैती पड़ी. डकैतों ने परिवार के बच्चों को बंधक बनाकर पैसे और जेवरात लूट लिए और फिर फरार हो गए.
Trending Photos
Darbhanga Robbery: बिहार के दरभंगा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सदर थाना क्षेत्र के छोटाइपट्टी पंचायत के बेलही गांव में शनिवार (21 जून) की देर रात करीब 1:10 बजे 10 से 15 की संख्या में बदमाशों ने एक घर में धावा बोल दिया. अपराधियों ने मो तुफैल अहमद के घर का गेट तोड़कर घुसपैठ की. घर के सभी कमरों को खोलकर लूटपाट की. महिलाओं के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए. तुफैल अहमद ने बताया कि रात में सभी लोग सो रहे थे. करीब 1 बजे गेट पर खटखट की आवाज आई. उन्होंने पूछा कौन है, तभी अपराधियों ने गेट तोड़ दिया. गर्दन पकड़कर धमकाया और बेटी को मारने लगे. उन्होंने विनती की कि मेहमान को कुछ न करें. इसके बाद उन्हें थप्पड़ मारा गया.
घर में ताला लगे कमरे को निशाना बनाया गया. करीब 25 से 30 मिनट तक ताला तोड़ने की कोशिश होती रही. इस दौरान कुछ अपराधी छत पर और कुछ घर के अंदर, कुछ आंगन के बाहर खड़े थे. तुफैल के नाती को बांध कर अपराधियों ने रखा था. पत्नी और बेटी से गहने उतरवा लिए. बच्ची के नाक-कान के गहने भी लूट लिए. तुफैल ने बताया कि उनके पास ₹1500 नकद था, वह भी दे दिया. इसके बाद अपराधियों ने घर के सभी पेटी, बक्सा और गोदरेज खंगाल डाले. बैग में रखा ₹7000 भी ले गए. पत्नी, बेटी और बहू के सारे गहने लूट लिए गए.
ये भी पढ़ें- छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने लड़कियों पर चाकू से हमला, क्या यही है 'सुशासन'?
ग्रामीण पप्पू ने बताया कि छह महीने में पंचायत में यह तीसरी बड़ी वारदात है. अपराधियों की संख्या ज्यादा थी. कुछ लोग छत पर थे, कुछ घर में लूट कर रहे थे. घटना की सूचना पर दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया.उनके साथ करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस मौजूद थी. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. टेक्निकल सेल की मदद से कुछ लोगों की पहचान हुई है. कुछ सबूत भी मिले हैं. एक और टीम बनाई जाएगी. स्थानीय लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
रिपोर्ट- मुकेश कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!