Gaya News: बिहार के गया जिले के गुरपा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक रेप पीड़िता का इलाज करने पहुंचे डॉक्टर जितेंद्र यादव को करीब 10-12 बदमाशों ने पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा.
Trending Photos
गयाजी: गयाजी जिले के गुरपा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां मंगलवार को रेप पीड़िता के घर महिला का इलाज करने पहुंचे डॉक्टर को बदमाशों ने पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि करीब 10 से 12 की संख्या में रहे बदमाशों ने डॉक्टर को पेड़ से बांधकर पिटाई है. जिसमें डॉक्टर बुरी तरह से घायल हो गया है. जिस वक्त बदमाशों के द्वारा डॉक्टर की पिटाई की जा रही थी. उस वक्त बदमाशों के खौफ से ग्रामीण देखते रहे तो कुछ ने छिपते छिपाते इसकी वीडियो बनाया है.
वहीं इस घटना की सूचना वहां के डायल 112 को मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देख रेप पीड़िता के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी दी. डायल 112 की पुलिस टीम ने पेड़ से बंधे घायल डॉक्टर जितेंद्र यादव को रस्सी से छुड़ाकर निकाला. घायल डॉक्टर को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
रेप पीड़िता के परिजनों ने बताया कि वर्ष 2021 में गांव के ही 3 लोगों के द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिया गया था. जो केस चल रहा है. 30 मई को इसी मामले में गवाही थी. जिसके बाद 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य आरोपी फरार है. बदमाशों के द्वारा केस को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. इसी को लेकर बदमाशों ने रेप पीड़िता का इलाज करने आए डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी है. इस संबंध में गुरपा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है. अभी तक कोई शिकायत का आवेदन नहीं मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.
इनपुट- जय प्रकाश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!