कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को लेकर राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पटना पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी पूरे प्रदेश के आवेदकों से मिलेगी और योग्य नाम शीर्ष नेतृत्व को भेजेगी.
Trending Photos
Congress Screening Committee Meeting: 13 और 14 अगस्त को होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को लेकर राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पटना पहुंचे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और नारेबाजी के साथ स्वागत किया.
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि संगठन और पार्टी की एक तय प्रक्रिया है, जिसमें स्क्रीनिंग कमेटी के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. समिति पूरे प्रदेश से आवेदकों से मिलेगी, उनके विचार और योजनाएं जानेगी और फिर छंटनी कर योग्य नाम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाएगी. उन्होंने दावा किया कि पूरे बिहार में महागठबंधन के पक्ष में मजबूत माहौल है और बिहार बदलाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार, न्याय की कोशिशों के साथ आगे बढ़ेगा.
सुप्रीम कोर्ट के SIR मामले पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बिहार और देश में जो परिस्थितियां सामने आ रही हैं, वे चिंताजनक हैं. राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक विधानसभा सीट को लेकर जो खुलासा किया है, वह बेहद चौंकाने वाला है. अगर हजारों फर्जी वोट एक ही विधानसभा में निकलते हैं तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस मामले से बच नहीं सकता और इस पर गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए.
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जब स्वतंत्र संस्थाएं सरकारी पक्ष लेने लगेंगी तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. सड़कों से लेकर संसद तक भाजपा की हर साजिश का विरोध किया जाएगा और उसे बेनकाब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के हक के लिए संघर्ष करेगी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी.
इनपुट- सुंदरम कुमार
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में साउंड बॉक्स में छिपाकर विदेशी शराब की तस्करी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!