Darbhanga: शादी में हर्ष फायरिंग से महिला डांसर की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2724276

Darbhanga: शादी में हर्ष फायरिंग से महिला डांसर की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

दरभंगा के जोगियारा गांव में एक शादी के कार्यक्रम में हुई हर्ष फायरिंग ने खुशियों को मातम में बदल दिया. मंच पर नाच रही डांसर शानू खान को पेट में गोली लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरा परिवार फरार हो गया है, और पुलिस जांच में जुटी है.

दरभंगा में महिला डांसर की दर्दनाक मौत
दरभंगा में महिला डांसर की दर्दनाक मौत

दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव में एक शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया, जब हल्दी और मेहंदी के कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में एक महिला डांसर की गोली लगने से मौत हो गई. मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली शानू खान के रूप में हुई है. घटना के बाद आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और सभी आरोपी फरार हो गए.

घटना के समय शानू खान अपनी टीम के साथ डांस कर रही थीं. उसी दौरान पंडाल में कई लोगों द्वारा लगातार फायरिंग की जा रही थी. शानू को पेट में गोली लगी और वह मंच पर ही गिर पड़ीं. बाकी डांसर और मौजूद लोग डर से इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा और जांच शुरू कर दी है.

शानू के साथ डांस कर रही डांसर रानी ने बताया कि वह रात 11 बजे टीम के साथ मंच पर पहुंची थी. कार्यक्रम शुरू होते ही फायरिंग शुरू हो गई. टीम ने आयोजकों से कई बार फायरिंग रोकने की अपील की, लेकिन किसी ने नहीं सुना. रानी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए उन्हें 15 हजार रुपये में बुक किया गया था, जिसमें से केवल 2 हजार एडवांस मिला था.

मृतका की मां नजमा खातून ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम की बुकिंग प्रभात सिंह नाम के व्यक्ति ने कराई थी. कुछ दिनों पहले शानू और प्रभात के बीच विवाद भी हुआ था, जिसमें प्रभात ने धमकी दी थी. शानू एक छह महीने की बच्चे की मां थीं और परिवार की जिम्मेदारी भी उसी पर थी.

डांसर रानी के अनुसार, कार्यक्रम में 8-10 लोग हथियार लेकर मौजूद थे जो लगातार फायरिंग कर रहे थे. गोलीबारी से पंडाल की छत और दीवारें भी छलनी हो गईं. यह सब डीजे और शोर के बीच हुआ, जिससे किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला. घटना के बाद आयोजक परिवार घर छोड़कर फरार हो गया है. डीएसपी सदर 2 ज्योति कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद से आरोपी परिवार फरार है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Buxar: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM Modi और CM Nitish पर बोला हमला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;