Pappu Yadav On Gopal Khemka Murder: राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात क़रीब 11:30 बजे प्रख्यात व्यवसायी गोपाल खेमका की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित उनके अपार्टमेंट के बाहर हुई, जब वे कार से घर लौट रहे थे.
इस वारदात ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के लगभग दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे रात 2 बजे ही घटनास्थल पर पहुंच गए.
इस जघन्य हत्या ने खेमका परिवार को दूसरी बार गहरा आघात पहुंचाया है. सात साल पहले, गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी अपराधियों ने हत्या कर दी थी. अब पिता की भी इसी तरह हत्या ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है.
घटना के बाद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक मार्मिक पोस्ट साझा किया. उन्होंने पिता-पुत्र की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-
इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा दिलाने गया था. अगर उस वक्त सरकार अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करती तो आज गोपाल खेमका जी की हत्या न होती!
पप्पू यादव ने आगे लिखा- जैसे ही सूचना मिली मैं वहां पहुंचा. पर इस क्रूर महा गुNDAराज में कोई सुरक्षित नहीं है, अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया बिहार! नीतीश जी बख़्श दीजिए बिहार को.
ट्रेन्डिंग फोटोज़