‘RSS = पाकिस्तान’, दरभंगा डिप्टी मेयर नाजिया हसन के बयान पर भड़के हिंदू संगठन, माफी के बाद भी नहीं थमा बवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2781202

‘RSS = पाकिस्तान’, दरभंगा डिप्टी मेयर नाजिया हसन के बयान पर भड़के हिंदू संगठन, माफी के बाद भी नहीं थमा बवाल

Darbhanga News: दरभंगा की उप-महापौर नाजिया हसन के RSS-पाकिस्तान तुलना वाले सोशल मीडिया पोस्ट ने बवाल मचा दिया. BJP और RSS कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में प्रदर्शन, पुतला दहन और तोड़फोड़ की. नाजिया ने माफी मांगी, लेकिन प्रदर्शनकारी उनकी बर्खास्तगी और देशद्रोह का मुकदमा चाहते हैं.

दरभंगा में उप-महापौर के RSS-पाकिस्तान बयान से हंगामा
दरभंगा में उप-महापौर के RSS-पाकिस्तान बयान से हंगामा

दरभंगा नगर निगम की उप-महापौर नाजिया हसन ने चार दिन पहले अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना पाकिस्तान से की. नाजिया ने लिखा था, "हम हिंदू और मुस्लिम भाइयों से एकसमान स्नेह रखते हैं, और जितनी नफरत हमें पाकिस्तान से है, उतनी ही RSS से, क्योंकि दोनों दो राष्ट्र सिद्धांत के समर्थक हैं." इस बयान ने धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा और BJP व RSS समर्थकों में गुस्सा भड़क गया. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया.

आज BJP और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा नगर निगम में उप-महापौर नाजिया हसन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने नाजिया का पुतला जलाया और उनके कार्यालय में जबरन घुसने की कोशिश की. नाजिया ने अपने कार्यालय का दरवाजा बंद कर लिया, जिससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने दरवाजे पर धक्का-मुक्की की और बाहर तोड़फोड़ शुरू कर दी. कार्यालय के नेमप्लेट सहित कई चीजें तोड़ दी गईं. प्रदर्शनकारियों ने नाजिया से माफी मांगने और उनके पद से हटाने की मांग की.

हंगामा बढ़ता देख स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आई. कई थानों की पुलिस और सदर SDPO अमित कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर माहौल शांत करने की कोशिश की. SDPO ने बताया कि नाजिया के आपत्तिजनक पोस्ट से नाराजगी थी, जिसके बाद हंगामा हुआ. नाजिया ने पुलिस के दबाव में अपने बयान पर माफी मांग ली, लेकिन उन्होंने कहा कि प्रशासन ने समय पर उनकी मदद नहीं की. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को उनकी बात से आपत्ति थी, तो वे बातचीत या कानूनी रास्ता अपना सकते थे, न कि हिंसक प्रदर्शन.

BJP और RSS समर्थकों ने नाजिया पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नाजिया के तार पाकिस्तानी ISI से जुड़े हैं और उन्होंने समाज में अशांति फैलाने के लिए यह पोस्ट किया. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि नाजिया को उप-महापौर के पद से हटाया जाए और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे. वहीं, नाजिया ने कहा कि वे प्रशासन के दबाव में माफी मांग रही हैं, लेकिन उनकी मंशा समाज में शांति बनाए रखने की थी.

SDPO अमित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत के बाद मामला फिलहाल शांत है. नाजिया ने अपने पोस्ट पर माफी मांग ली है. अगर कोई लिखित शिकायत मिलती है, तो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने दरभंगा में सियासी माहौल को गर्म कर दिया है और लोग इस मामले पर प्रशासन के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Good News: पूर्णिया DM की नई पहल, 50 होनहार छात्रों को मिलेगा मुफ्त हॉस्टल और कोचिंग

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;