दरभंगा जिले के ककोढ़ा गांव में मोहर्रम जुलूस के दौरान एक ताजिया हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 घायल हो गए. डीएम कौशल कुमार ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है.
Trending Photos
दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड अंतर्गत ककोढ़ा गांव में शनिवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जुलूस में शामिल एक ताजिया 11000 वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे करंट फैल गया. इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब 24 लोग झुलसकर घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है.
हादसे में मृत व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. डीएम कौशल कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार को सरकार की ओर से चार लाख रुपये का मुआवजा चेक के रूप में सौंपा गया है. वहीं घायलों को भी नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी.
डीएम कौशल कुमार ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक तीन सदस्यीय टीम गठित की है. टीम का नेतृत्व अपर समाहर्ता, पीजीआरओ और ग्रामीण एसपी करेंगे. टीम यह जांच करेगी कि हादसे में किस विभाग या कर्मचारी की लापरवाही थी. अगर बिजली विभाग या प्रशासन के किसी भी कर्मी की गलती सामने आती है, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन के अनुसार, जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां 11000 वोल्ट का तार सड़क को पार कर रहा था और ताजिया की ऊंचाई अधिक होने के कारण तार में टच हो गया. इससे शॉर्ट सर्किट हुआ और तार ट्रिप कर गया. डीएम ने बताया कि प्रथम दृष्टया बिजली विभाग को समय रहते जानकारी नहीं मिलना भी एक बड़ी चूक मानी जा रही है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार के तीन जिलों में मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंसा, पथराव-फायरिंग से दहशत, कई घायल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!