दरभंगा पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई, हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2740933

दरभंगा पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई, हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

दरभंगा के कोतवाली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद आरजू और मोहम्मद सरफराज अंसारी नाम के इन अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस को शक है कि ये किसी बड़ी घटना की तैयारी में थे.

दरभंगा में हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
दरभंगा में हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

दरभंगा के कोतवाली थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही थाना पुलिस की गश्ती टीम सक्रिय हुई और इन बदमाशों की तलाश में निकल पड़ी. जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि दोनों बदमाश दरभंगा शहर के मुफ्तिमुहल्ला इलाके में एक अर्धनिर्मित मकान में छिपे हुए हैं. सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और दबिश देकर दोनों बदमाशों को धर दबोचा.

पुलिस ने जब दोनों बदमाशों को पकड़ा तो उनके पास से दो देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए. मौके पर कोई विरोध या मुठभेड़ की स्थिति नहीं बनी, पुलिस ने शांतिपूर्वक दोनों को गिरफ्त में ले लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मोहम्मद आरजू और मोहम्मद सरफराज अंसारी के रूप में की गई है. जांच में पता चला है कि मोहम्मद आरजू एक पेशेवर अपराधी है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में आठ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, मोहम्मद सरफराज अंसारी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.

फिलहाल दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वे किन परिस्थितियों में और किस अपराध को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर निकले थे. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा गैंग तो नहीं सक्रिय है. इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दरभंगा के सिटी एसपी अशोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि पुलिस किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है और शहर में अपराध पर पूरी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं दरभंगा के देवेन भारती, जिन्हें मिली मुंबई की सुरक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;