PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर थे. उन्होंने मोतिहारी के गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उनके साथ मंच पर कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. पीएम के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम (सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा), केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ चिराग पासवान और मोतिहारी सांसद राधा मोहन सिंह के अलावा कई अन्य नेता भी मंच पर मौजूद रहे. जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने राज्य को करोड़ों की सौगात दी. अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने मोतिहारी की धरती से बिहार को करीब 7200 करोड़ रुपयों की सौगात दी.
मोतिहारी के गांधी मैदान में बने मंच तक पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा सीएम नीतीश कुमार भी फूलों से सजी गाड़ी पर नजर आए.
खुली जीप से चारों नेता मंच तक पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों का उत्साह देखने लायक रहा. सभा स्थल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा.
अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलन्यास किया. इस दौरान उन्होंने बिहार को करीब 7200 करोड़ रुपयों की सौगात दी.
पीएम मोदी ने मोतिहारी से चार अमृत भारत ट्रेनों को रवाना किया. इसके अलावा उन्होंने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को भी चाबी दी.
परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलन्यास से पहले मंच मौजूद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का संबोधन हुआ. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया, फिर पीएम मोदी ने बिहार को करोड़ों की सौगात दी और जिसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित किया.
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान वहां मौजूद लोगों में गजब का उत्साह नजर आया है. इसी बीच रैली में मौजूद पीएम मोदी की नजर उस शख्स पर पड़ी, जो अपने साथ भगवान राम की कलाकृति लेकर जनसभा में पहुंचा था. जिसे पीएम मोदी ने मंगवा लिया और कहा- 'मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा'.
ट्रेन्डिंग फोटोज़