पूर्वी चंपारण के आदापुर थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव में ग्रामीणों ने कथित रूप से 'वेद ज्ञान से विहीन और मांस-मदिरा सेवन करने वाले' ब्राह्मण पुजारियों के गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी है. गांव के प्रवेश द्वार और बिजली के खंभों पर यह चेतावनी लिखी गई है कि ब्राह्मणों द्वारा पूजा कराना सख्त मना है.
Trending Photos
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक कथावाचक के साथ हुई घटना के बाद अब बिहार के मोतिहारी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव में ग्रामीणों ने गांव के इंट्री प्वाइंट पर न केवल ब्राह्मण पुजारियों पर रोक वाला बोर्ड लगा रखा है बल्कि गांव में गुजरने वाले तमाम बिजली के ख़ंभों पर भी यही बात लिखी गई है. ग्रामीणों ने बिजली के खंभों पर लिखा है कि इस गांव में ब्राह्मणों का पूजा कराना सख्त मना है. पकड़े जाने पर दंड के भागी होंगे.
ग्रामीणों का कहना है कि वे ऐसे ब्राह्मणों का विरोध कर रहे हैं, जिन्हें वेद का ज्ञान नहीं है और जो मास-मदिरा का सेवन करते हैं. वे उन लोगों का समर्थन करते हैं जो वेद के ज्ञाता हैं, चाहे वह किसी भी जाति के क्यों न हों. बता दे कि हाल ही में इटावा की घटना में कथावाचक मुकुट मणि सिंह यादव के साथ दुर्व्यवहार हुआ था.
यूपी की तर्ज पर जाति उन्माद: भाजपा
इस घटना को लेकर भाजपा की ओर से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के बाद बिहार में कुछ लोग जाति उन्माद फैलाने की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा. भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि कोई भी ज्ञानी व्यक्ति कथावाचन कर सकता है, लेकिन जाति के नाम पर गुमराह किया जाना उचित नहीं है. यूपी में घटना के पीछे धोखेबाजी है लेकिन गैर ब्राह्मण कथावाचक के साथ जो हुआ, वह निंदनीय है. कुछ लोग जातिवाद के नाम पर विधानसभा चुनाव में वोट लेने की कवायद में जुटे हैं पर ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है.
संघ और भाजपा जिम्मेदार: राजद
राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि इस घटना के लिए पूरी तरीके से संघ और भारतीय जनता पार्टी के लोग जिम्मेदार हैं. राजद प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा, 'तेजस्वी यादव बार-बार कहते हैं कि समाज में जहर मत घोलो, नफरत मत फैलाओ. तेजस्वी यादव मुद्दे की बात करने के लिए कहते हैं लेकिन यह बात भारतीय जनता पार्टी के लोग मानने वाले नहीं हैं. यह सिर्फ और सिर्फ जहर फैलाने का काम करते हैं. इसीलिए इस तरह की घटना सामने आ रही है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी केंद्र की सरकार और राज्य सरकार जिम्मेदार है.'
कोई भी गलत करेगा तो कार्रवाई: जेडीयू
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने इस मसले पर कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर गलत काम करता है तो उस पर क़ानून के तहत कार्रवाई होती है, लेकिन जन्म के आधार पर, जाति के आधार पर, रंग के आधार पर, किसी को कहीं भी जाने से रोका नहीं जा सकता. व्यक्ति अगर गलत करेगा तो क़ानूनसम्मत कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट: पंकज कुमार, सन्नी
ये भी पढ़ें- साहिबगंज के भोगनाडीह में 'हूल दिवस' पर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, कई घायल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!