Gaya News: गया जिले के पटवा टोली गांव के 40 छात्रों ने जेईई मेन्स सेशन-2 (2025) परीक्षा में सफलता हासिल की है. इनमें से 18 छात्र अब जेईई एडवांस्ड परीक्षा में हिस्सा लेंगे. पहले बुनकरों के गांव के नाम से प्रसिद्ध पटवा टोली अब इंजीनियरिंग की तैयारी का हब बन चुका है, जहां दूसरे राज्यों के छात्र भी पढ़ने आते हैं.
Trending Photos
गया जिले के मानपुर प्रखंड स्थित पटवा टोली गांव ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. इस गांव के 40 छात्रों ने जेईई मेन्स सेशन-2 (2025) की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है. इनमें से 18 छात्र अब मई में होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा में भी हिस्सा लेंगे. गांव के छात्रों की यह उपलब्धि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय बनी हुई है.
पटवा टोली पहले एक बुनकरों के गांव के रूप में जाना जाता था. परंतु अब इस गांव की पहचान बदल चुकी है. यह गांव अब इंजीनियरिंग की तैयारी का प्रमुख केंद्र बन गया है, जहां बिहार ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों के छात्र भी पढ़ाई करने आते हैं. हर साल यहां से 40 से 60 छात्र जेईई मेन्स में सफलता प्राप्त करते हैं, जिससे गांव की ख्याति लगातार बढ़ रही है.
इस साल पटवा टोली के छात्रों ने जेईई मेन्स में शानदार अंक प्राप्त किए हैं. छात्रा शरण्या ने 99.64 प्रतिशत, अशोक ने 97.7, यश राज ने 97.38, शुभम कुमार और प्रतीक ने 96.55, केतन ने 96.00, निवास ने 95.7 और सागर कुमार ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है.
सागर कुमार की कहानी पूरे गांव के लिए प्रेरणा बन गई है. पिता के निधन के बाद सागर की मां ने सूत काटने का काम कर उन्हें पढ़ाया. मां के अथक प्रयासों और सागर की मेहनत ने रंग लाया और आज सागर जेईई मेन्स परीक्षा पास कर देश की सेवा करने का सपना देख रहे हैं. उनकी कहानी हर उस छात्र के लिए प्रेरणा है जो कठिनाइयों से जूझ रहा है.
पटवा टोली के छात्रों की इस सफलता में 'वृक्ष' संस्था का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. यह संस्था बुनकर परिवारों के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करती है और उनकी पढ़ाई में मदद करती है. संस्था के सहयोग से गांव के अनेक बच्चों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे पटवा टोली का गौरव लगातार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद में सांसद विवेक ठाकुर का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!