Jharkhand Hospital: झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड में 24 करोड़ रुपए की लागत से 50 बेड का आधुनिक अस्पताल बनकर तैयार हो गया है.
Trending Photos
गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड में 24 करोड़ रुपए की लागत से 50 बेड का अस्पताल बनकर तैयार हुआ है. अस्पताल में कई सारे आधुनिक उपकरण हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को महंगे इलाज और जांच के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा. ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मंगलवार को अस्पताल का उद्घाटन किया. दरअसल, महागामा प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. यहां पर 24 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 50 बेड के नए अस्पताल का उद्घाटन किया गया है.
अस्पताल का उद्घाटन राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद नीचे जमीन पर लेटी हुई महिला को देख मन बहुत दुखी हुआ था और आज 50 बेड के अस्पताल का सपना पूरा हुआ. उद्घाटन कार्यक्रम में गोड्डा के उप विकास आयुक्त दीपक दुबे और सिविल सर्जन डॉ. सुभाष शर्मा ने मंत्री को शॉल और पौधा भेंट कर सम्मानित किया. ग्रामीण विकास मंत्री सह महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया.
उन्होंने कहा कि यह उनके विधायक बनने पर की गई मांग को पूरा करने का प्रयास है. यह अस्पताल आधुनिक उपकरणों से लैस है. अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, ईसीजी, ब्लड बैंक समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि महागामा में सीएसआर फंड से 300 बेड का एक और नया अस्पताल बनने जा रहा है, जिसका कार्य चल रहा है. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्थानीय लोगों और आंगनबाड़ी सेविकाओं के आवेदन भी स्वीकार किए और उन पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- बगहा में खाद की किल्लत से फूटा किसानों का गुस्सा, NH-727 जाम कर किया प्रदर्शन
कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अंजुम, डॉ. तरुण मिश्रा, डॉ. सोनाली, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. अभिषेक सानू, डॉ. सीमा होरो, महागामा प्रमुख अफसाना बानो, जिला परिषद सदस्य नगमा आरा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!