गुमला पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपियों के पास से 13 लाख रुपये की ब्राउन शुगर, हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद की गईं.
Trending Photos
गुमला जिले में पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले की सीमाओं पर सख्त निगरानी के दौरान गढ़वा से गुमला होकर अन्य राज्य की ओर जा रहे तस्करों के एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में नशा, हथियार और लग्जरी वाहन बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने नाकेबंदी कर दो लग्जरी गाड़ियों को पकड़ा और उनके अंदर से करीब 350 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की, जिसकी बाजार में कीमत करीब 13 लाख रुपये आंकी गई है. इसके अलावा पुलिस को एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल फोन भी मिले हैं, जो तस्करी के नेटवर्क से जुड़े सबूत माने जा रहे हैं.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गढ़वा निवासी पिंटू कुमार उर्फ चौहान, गुमला के विकास कुमार सिंह और रिषव साहू के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि वे एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्य हैं और लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी में शामिल हैं.
यह कार्रवाई गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में बनी एक विशेष टीम द्वारा की गई. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर समय रहते कार्रवाई कर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की.
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उनकी पुरानी गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है और अन्य राज्यों के पुलिस अधिकारियों से भी संपर्क साधा जा रहा है ताकि इस गिरोह की पूरी श्रृंखला का खुलासा हो सके. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. आशंका है कि गिरोह का नेटवर्क झारखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है.
ये भी पढ़ें- 'गजवा-ए-हिंद' का नारा और आतंकी झंडा पोस्ट करने वाला फरहान मलिक गिरफ्तार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!