गुमला में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में तीन महिलाएं और एक युवक गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2853797

गुमला में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में तीन महिलाएं और एक युवक गिरफ्तार

गुमला शहर के सोसो इलाके में अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अनिल किंडो के घर से यह रैकेट संचालित हो रहा था.

गुमला में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
गुमला में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

गुमला जिले के सोसो (जोड़ा टांड) इलाके में संचालित हो रहे अवैध देह व्यापार रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. महिला थाना प्रभारी अंकिता कुमारी साहू को गुप्त सूचना मिली थी कि अनिल किंडो के घर में देह व्यापार चल रहा है. इसके बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक छापामारी टीम बनाई गई, जिसमें महिला पुलिसकर्मी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

शाम के समय जब टीम ने उक्त घर पर छापा मारा तो एक युवक और दो महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया. मौके से केन बीयर और शराब की खाली बोतलें, आपत्तिजनक सामग्री और 12,590 नकद भी जब्त किए गए. पुलिस को देखते ही एक आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पिछले एक महीने से इस अनैतिक धंधे में संलिप्त थे. वे ग्राहकों को फोन के जरिए बुलाते और पैसों के बदले सेवा मुहैया कराते थे. गिरफ्तार महिलाओं ने यह भी खुलासा किया कि शहरी क्षेत्र की कई विवाहित महिलाएं और पेशेवर युवतियां भी इस रैकेट से जुड़ी हैं.

मुख्य आरोपी अनिल किंडो और एक महिला ने बताया कि वे युवतियों की व्यवस्था करते थे और ग्राहक बुलाते थे. यह रैकेट सिर्फ सोसो इलाके तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर के घाटों और बगीचा क्षेत्र में भी इसका संचालन होता है. पुलिस इस पूरे नेटवर्क को उजागर करने में जुटी है.

गिरफ्तार महिलाओं में एक पहले भी कोरोना काल में देह व्यापार के आरोप में जेल जा चुकी है. उस समय भी उसे पालकोट रोड स्थित एक घर से गिरफ्तार किया गया था. इससे यह स्पष्ट है कि आरोपी लगातार इस अपराध में लिप्त रही है.

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 272/292 तथा अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अब अन्य आरोपियों और ग्राहकों की भी पहचान कर रही है. जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह में छात्र के लिए फरिश्ते बने शिक्षक, घायल बच्चे को पीठ पर ढोकर पहुंचाया घर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;