जमुई में मुस्लिम समुदाय ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. जुमा की नमाज के बाद लोगों ने काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक विरोध जताया और पाकिस्तान का झंडा जलाकर आक्रोश व्यक्त किया. मौलाना ज्याउल रसूल गफ्फारी ने इस्लाम की शांति की शिक्षा पर जोर देते हुए आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया.
Trending Photos
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. इसी कड़ी में बिहार के जमुई जिले में मुस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्ण लेकिन सशक्त तरीके से विरोध जताया. जुमा की नमाज के बाद, शहर के रजा नगर स्थित गौसिया मस्जिद के पास दोपहर 2:00 बजे बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग इकट्ठा हुए. उन्होंने काले पट्टी बांधकर आतंकवाद की कड़ी निंदा की.
पाकिस्तानी झंडा जलाया
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए उसका झंडा जलाया और उसे पैरों से रौंदा. 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के गगनभेदी नारे लगाकर उन्होंने इस आतंकी हमले के खिलाफ कड़ा संदेश दिया. प्रदर्शन का नेतृत्व सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना ज्याउल रसूल गफ्फारी ने किया.
मौलाना गफ्फारी ने कहा कि इस्लाम कभी हिंसा और आतंक का समर्थन नहीं करता. कुछ लोग अपनी गंदी मंशा से इस पवित्र धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों के लिए इस्लाम में कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि आतंकियों की हरकतें इंसानियत और इस्लाम दोनों के खिलाफ हैं.
गफ्फारी ने बताया कि पहलगाम में सैयद आदिल नाम का मुस्लिम युवक जो पर्यटकों को घोड़े पर घुमा रहा था, उसने आतंकियों का विरोध किया, पर्यटकों की जान बचाई और खुद भी शहीद हो गया. उन्होंने कहा कि इस तरह के वीर लोगों से ही देश का सामाजिक ताना-बाना मजबूत होता है.
इस मौके पर मुस्लिम समुदाय ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया. मौलाना गफ्फारी ने कहा कि भारत अनेकता में एकता का प्रतीक है और कोई भी आतंकी ताकत इसे तोड़ नहीं सकती. सभी धर्मों के लोग यहां सदियों से एक साथ रहते आए हैं और आगे भी रहेंगे.
ये भी पढ़ें- पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!