Jamui Cattle Theft News: जमुई टाउन थाना क्षेत्र के महिसोड़ी मोहल्ले में मवेशी चोरी करते हुए दो नाबालिग चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. पूछताछ में पता चला कि वे एक संगठित मवेशी तस्करी गिरोह से जुड़े हैं. ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
जमुई टाउन थाना क्षेत्र के महिसोड़ी मोहल्ले में सोमवार को मवेशी चोरी की घटना सामने आई. स्थानीय लोगों ने दो नाबालिग चोरों को मवेशी चुराते समय रंगे हाथों पकड़ लिया. पकड़े गए नाबालिगों की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के नवाबटोली निवासी मोहम्मद जमीर और मोहम्मद आमिर के रूप में हुई है.
पूछताछ में जमीर ने बताया कि सिकंदरा पठान टोली के मोहम्मद जसीम और मोहम्मद कासिम मवेशी तस्करी गिरोह का संचालन करते हैं. गिरोह के सदस्य पहले मवेशियों की रेकी करते हैं और मौका मिलने पर चोरी कर लेते हैं. चोरी के बाद मवेशियों को ले जाने के लिए बड़े वाहन की व्यवस्था की जाती है और बदले में चोरों को पैसे दिए जाते हैं.
जानकारी के अनुसार महिसोड़ी निवासी जमकेश कुमार सिंह के मवेशी चुराकर दोनों नाबालिग भाग रहे थे. शोर सुनते ही ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया. इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि अब मवेशी भी सुरक्षित नहीं हैं. लोग इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि गांव में चोरी की वारदातें न हों.
पकड़े गए दोनों नाबालिगों को डायल-112 पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़