Muzaffarpur News: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है. ऐसे समय में राजनीतिक बयानबाज़ी भी चरम पर है. इसी कड़ी में मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक मुन्ना यादव ने एक बार फिर अपने तीखे और विवादित बयान से राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है.
हाल ही में मीनापुर में आयोजित कुशवाहा सम्मान समारोह के दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए विधायक मुन्ना यादव ने राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों को खुली चेतावनी दी.
उन्होंने कहा कि अगर आगामी चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो अफसरशाही को पैरों तले रौंद दिया जाएगा. उनका यह बयान मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया.
मुन्ना यादव ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में एक ओर जहां अपराधी खुलेआम लूटपाट कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार के प्रशासनिक अधिकारी खुद बिहार को लूटने में लगे हैं. उन्होंने दावा किया कि वर्तमान व्यवस्था में अफसरों को किसी भी प्रकार का डर या जवाबदेही नहीं है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं और आम जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. राजद विधायक ने अपने भाषण में यह भी कहा कि बिहार में जो ‘दलाली प्रथा’ चल रही है, उसे पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा. उन्होंने वादा किया कि अगर महागठबंधन को सत्ता मिली, तो आम लोगों के अधिकारों की रक्षा होगी और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुन्ना यादव के इस बयान को विपक्षी दलों ने जहां अनुशासनहीनता और लोकतंत्र विरोधी बताया, वहीं उनके समर्थकों ने इसे एक सच्चाई की आवाज़ करार दिया. कुल मिलाकर, इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल जरूर पैदा कर दी है, और आने वाले दिनों में यह चुनावी बहस का बड़ा मुद्दा बन सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़