Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2876631
photoDetails0hindi

Bihar Politics: 'विपक्ष में रहकर भी किया मसौढ़ी का विकास, अब डिग्री कॉलेज लाना मकसद', RJD विधायक रेखा देवी का बयान

Bihar Politics: दो बार से मसौढ़ी विधायक रही रेखा देवी ने कहा कि मैंने सभी क्षेत्र में कार्य किया. उन्होंने कहा कि अगली बार विधायक बनने पर मसौढी में डिग्री कॉलेज होगा. रेखा देवी ने कहा कि मैंने दो बार के विधायक कार्यकाल में सभी क्षेत्र में काम किया. शिक्षा को लेकर अम्बेडकर आवासीय विद्यालय बनवाया. साथ ही जर्जर विद्यालय को दुरस्त करने के लिए विधानसभा में आवाज उठाई. सिंचाई के लिए रवाइच और बेरा में बांध बनाया. स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हूं.

जाम की समस्या

1/6
जाम की समस्या

इन सब के बीच विधायक ने आरोप लगाते हुए यह कहा कि विपक्ष की विधायक होने के कारण जितना कार्य होना चाहिए था वह नहीं हुआ. मसौढी जाम की समस्या के निदान के प्रति विकल्पिक रास्ते बनाया. जिसके पक्कीकरण के लिए प्रयासरत हूं. जाम की समस्या पर जनप्रतिनिधियों को सुनना पड़ता है. 

डिग्री कॉलेज लाना मेरी प्राथमिकता होगी.

2/6
डिग्री कॉलेज लाना मेरी प्राथमिकता होगी.

उन्होंने कहा कि इसके लिए मैंने कुछ सुझाव भी दिए थे. जिसमें आर ओ बी निर्माण तक मेन रोड में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात जिला प्रशासन से की थी. अगली बार विधायक बनी तो मसौढी विधानसभा में सरकारी डिग्री कॉलेज लाना मेरी प्राथमिकता होगी.

सिंचाई की व्यवस्था

3/6
सिंचाई की व्यवस्था

सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उन्होंने रवाइच और बेरा क्षेत्रों में बांध निर्माण करवाया, जिससे किसानों को खेती के लिए जल की सुविधा मिल सके. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी उन्होंने बताया कि मसौढ़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं, ताकि आम लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा उनके नजदीक मिल सके.

विपक्ष की विधायक

4/6
विपक्ष की विधायक

हालांकि, विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि वह विपक्ष की विधायक हैं और इस कारण उन्हें वह सभी संसाधन और समर्थन नहीं मिल पाया, जो एक सत्तारूढ़ दल के विधायक को मिलता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में होने के बावजूद उन्होंने अपने क्षेत्र में यथासंभव कार्य किए हैं.

मसौढ़ी में जाम

5/6
मसौढ़ी में जाम

मसौढ़ी में जाम की समस्या को लेकर उन्होंने बताया कि एक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराया गया है और उसके पक्कीकरण के लिए प्रयास जारी हैं. साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन से मेन रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का सुझाव दिया है, जब तक कि आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का निर्माण नहीं हो जाता.

रेखा देवी ने विश्वास जताया

6/6
रेखा देवी ने विश्वास जताया

अंत में उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें तीसरी बार विधायक के रूप में सेवा का अवसर देती है, तो मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में एक सरकारी डिग्री कॉलेज खोलना उनकी प्राथमिकता होगी, ताकि यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े. रेखा देवी ने विश्वास जताया कि जनता उनके विकास कार्यों को देख रही है और आगामी चुनावों में उन्हें आशीर्वाद देगी.

;