Jehanabad News: डायरिया ने ली मासूम की जान, चपेट में दर्जनों लोग, नगर पंचायत बना हॉटस्पॉट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2861572

Jehanabad News: डायरिया ने ली मासूम की जान, चपेट में दर्जनों लोग, नगर पंचायत बना हॉटस्पॉट

Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में डायरिया का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. दर्जनों लोग इसके शिकार हो चुके हैं. वहीं डायरिया के कारण एक बच्ची की मौत भी हो गई है.

जहानाबाद में डायरिया का कहर
जहानाबाद में डायरिया का कहर

Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद के कई मोहल्लों में डायरिया का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इलाके में डायरिया ने महामारी का रूप ले लिया है. दर्जनों लोग इस संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत भी हो गयी है. मामला काको नगर पंचायत का है. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. दरअसल, काको नगर पंचायत के कुरैशी मोहल्ला, मुसहरी, कोइरी टोला, पासवान टोली और दुर्गास्थान के आस-पास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में हैं. करीब सात मरीजों को काको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि दर्जनों मरीजों का इलाज सदर अस्पताल एवं निजी क्लीनिकों में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, शराब तस्करी का भी चलता था धंधा, 4 आरोपी गिरफ्तार

लोगों के बीमार होने की सूचना मिलने पर सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची. जहां पेट दर्द और उल्टी-दस्त से परेशान लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जबकि अन्य लोगों का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया है. बीमार लोगों में महिला, बच्चे एवं पुरुष शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिनों से गांव में डायरिया फैला है. डायरिया के चपेट में आने से पांच मोहल्ले के लोग बीमार हैं. जिसमें एक तीन वर्षीय बच्ची प्रीति कुमारी की मौत भी हो गयी है. जबकि 22 लोग अभी भी गंभीर है. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि नल जल के टंकी में वर्षों से काफी गंदगी जमा है. जिसे कभी भी साफ नहीं कराया गया. 

कुछ दिनों से पानी सप्लाई बंद थी. सोमवार को नल का जल आते ही मोहल्ले के लोग पानी यूज करने लगे. पानी पीने के बाद अचानक कई लोगों को पेट दर्द और उल्टी जैसे समस्या होने लगी. देखते ही देखते आस-पास के सभी लोग बीमार हो गए. पहले बीमार लोगों को काको पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां 22 लोगो की हालत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर कैम्प कर रही है साथ ही गांव में बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव मेडिकल की टीम गांव में घुमघुम कर जायजा भी ले रही है. इधर सिविल सर्जन ने बताया कि गांव में डायरिया का प्रकोप से 15 से 20 लोग बीमार हुए है. एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हुई है, जो सस्पेक्टेड है. फिलहाल बच्चा समेत 22 लोग सदर अस्पताल में भर्ती है. सभी की हालत खतरे से बाहर है. 

सिविल सर्जन ने बताया कि दूषित पानी पीने और साफ सफाई नही होने की वजह से यहां डायरिया फैला है. पानी का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है. इधर स्थानीय विधायक रामबली सिंह यादव भी प्रभावित इलाकों में पहुंचे और मरीजों एवं परिजनों से बात कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी और जिला प्रशासन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कहने को नगर पंचायत है लेकिन यहां गंदगी का अंबार लगा रहता है. जबकि राशि का अभाव नही है.विधायको के अनुसंशा होना था लेकिन हमारी अनुशंसा को दरकिनार कर सौंदर्यीकरण के नाम पर लूट मचाई जा रही है.

इनपुट- मुकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;