मुजफ्फरपुर के मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान अचानक उस समय अफरातफरी मच गई जब मस्जिद के पास से असामाजिक तत्वों ने छतों से पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस घटना में थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लगातार प्रयासरत है.
मुजफ्फरपुर ज़िले के राजेपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मीनापुर गांव में सोमवार को निकाले जा रहे महावीरी झंडा जुलूस के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया. जानकारी के अनुसार जुलूस जब गांव की मस्जिद के समीप पहुँचा, उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने छतों से पत्थरबाजी शुरू कर दी. यह हमला सुनियोजित प्रतीत हो रहा था, क्योंकि पत्थर एकसाथ कई दिशाओं से फेंके गए. इससे जुलूस में शामिल लोग दहशत में आ गए.
पत्थरबाजी की इस घटना में जुलूस की सुरक्षा में मौजूद राजेपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. इसके साथ ही जुलूस में शामिल अन्य श्रद्धालु भी चोटिल हुए हैं. अचानक हुए हमले से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला.
घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस और विशेष बलों को मीनापुर गांव भेजा गया. गांव में तनाव को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी, एसडीएम वेस्ट सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए. गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है.
मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि जुलूस पर पत्थरबाजी की पुष्टि हुई है और कई लोग इस घटना में घायल हैं. उन्होंने कहा कि पूरी घटना का वीडियो सामने आया है और उसके माध्यम से हमलावरों की पहचान की जा रही है. पुलिस की टीम लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
घटना के बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव गहरा गया है. हालात को काबू में लाने के लिए प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें दोनों समुदायों के प्रमुख लोग शामिल हैं. प्रशासन द्वारा लोगों से संयम बरतने की अपील की गई है और अफवाहों से दूर रहने को कहा गया है. वहीं, पुलिस लगातार गांव में गश्ती कर रही है ताकि हालात फिर से ना बिगड़ें.
घटना के बाद मीडिया से बातचीत में एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वीडियो फुटेज को खंगालने का काम जारी है और चिन्हित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि हालात अब नियंत्रण में हैं और जल्द ही गांव में सामान्य स्थिति बहाल की जाएगी.
घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है. कई लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि पुलिस संयम से काम ले रही है और हर कदम फूंक-फूंक कर उठाया जा रहा है ताकि दोबारा कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो. फिलहाल मीनापुर गांव में अलग-अलग थाना की पुलिस और विशेष सुरक्षा बल लगातार कैंप कर रहे हैं. प्रशासन ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताया है, लेकिन तनाव की वजह से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़