बिहार के सीतामढ़ी जिले में माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में खासा उत्साह देखा जा रहा है. 8 अगस्त, 2025 को होने वाले जानकी मंदिर के भूमि पूजन को लेकर सीतामढ़ी में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. भूमि पूजन के बाद पुनौरा धाम परिसर में एक भव्य श्रद्धालु समागम का आयोजन किया जाएगा.
दरअसल, 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जानकी मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. इस ऐतिहासिक क्षण को अविस्मरणीय बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता लगातार प्रयासरत हैं.
इस समागम में देश के कोने-कोने से साधु-संतों का आगमन होगा, जिसके लिए आज से निमंत्रण भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जा रहा है. वहीं, जानकी मंदिर के भूमि पूजन को लेकर भारी उत्साह है.
1 अगस्त, 2025 दिन शुक्रवार को बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार और बीजेपी जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों को अक्षत् और तुलसी भेंट कर निमंत्रण देना शुरू कर दिया है. इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे इस ऐतिहासिक समागम में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें.
इतना ही नहीं इस पावन अवसर पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ता भी आम जनता से श्रद्धालु समागम में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. यह आयोजन न केवल एक मंदिर के निर्माण का प्रतीक है, बल्कि यह सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पुनर्जागरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
रिपोर्ट: त्रिपुरारी शरण
ट्रेन्डिंग फोटोज़