'भारत की अर्थव्यवस्था फिर से बुलंदियों की ओर', जहानाबाद में बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2677547

'भारत की अर्थव्यवस्था फिर से बुलंदियों की ओर', जहानाबाद में बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जहानाबाद के होली मिलन समारोह में भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी बातें कहीं. उन्होंने बताया कि ग्यारहवीं शताब्दी तक भारत का वैश्विक अर्थव्यवस्था में 33 प्रतिशत योगदान था, जो आजादी के बाद घटकर 4 प्रतिशत रह गया था. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था ने फिर से रफ्तार पकड़ी है और अब यह वैश्विक अर्थव्यवस्था में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी तक पहुंच चुकी है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जहानाबाद के होली मिलन समारोह में भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बातें रखीं. उन्होंने कहा कि ग्यारहवीं शताब्दी तक भारत की अर्थव्यवस्था का विश्व में 33 प्रतिशत योगदान था, लेकिन आजादी के बाद यह घटकर मात्र 4 प्रतिशत रह गया. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में भारत फिर से आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है और विश्व अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना
मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आर्थिक सुधारों की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत का विकास दर लगातार बढ़ रहा है और देश फिर से अपनी वैश्विक स्थिति को मजबूत कर रहा है. इस दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक तथ्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि मगध क्षेत्र का हमेशा से भारत की राजनीति, संस्कृति और आर्थिक विकास में विशेष योगदान रहा है.

मगध के प्रसिद्ध पकवान बिरंज का किया जिक्र
अपने संबोधन में मनोज सिन्हा ने मगध क्षेत्र के प्रसिद्ध पकवान ‘बिरंज’ की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि बगैर बिरंज के मगध के पारंपरिक व्यंजनों की कल्पना नहीं की जा सकती. बिरंज एक मीठा व्यंजन है, जो चावल और ड्राई फ्रूट्स से बनाया जाता है. उन्होंने इस व्यंजन को बिहार की पहचान बताते हुए कहा कि यह पारंपरिक भोजन आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.

होली मिलन समारोह में उमड़ी भारी भीड़
होली मिलन समारोह के अवसर पर रतनी प्रखंड के सेंधवा गांव में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का भव्य स्वागत किया गया. ग्रामीणों ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में कतरासीन मठ के मठाधीश स्वामी प्रपन्नाचार्य, जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी, भाजपा नेता अजेन्द्र शर्मा समेत भाजपा और जेडीयू के कई जिलाध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- नालंदा का कुर्मी जमुई में बना कहार, जाति बदल 12 साल की नौकरी, हुआ खुलासा, मचा बवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;